दिल्ली विधानसभा चुनाव अपडेट्स:पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने घर से डाला वोट; अब तक 6399 बुजुर्गों, 1050 दिव्यांगों ने घर से वोटिंग की- INA NEWS

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने घर से ही मोबाइल पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया। 23 जनवरी को दिल्ली के मुख्य चुनाव कार्यालय ने 85 साल और उससे ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन के साथ-साथ दिव्यांग लोगों के लिए घर से वोटिंग शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनाव आयोग ने यह पहल शुरू की थी। अब तक, दिल्ली में 6399 सीनियर सिटीजन और 1050 दिव्यांग मतदाताओं ने वोटिंग के लिए इस विकल्प को चुना है। घर से वोटिंग करने वालों को दिल्ली जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रतिनिध पौधे भी दे रहे हैं। साथ ही उनका हेल्थ चेकअप भी किया जा रहा है। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की गई हैं। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को रिजल्ट दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। दिल्ली चुनाव से जुड़े आज के अपडेट्स जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइये…
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |