दिल्ली विधानसभा चुनाव अपडेट्स:981 उम्मीदवारों के 1521 नामांकन आए; नई दिल्ली सीट पर सबसे ज्यादा 29 कैंडिडेट मैदान में- INA NEWS
भारत के चुनाव आयोग के अनुसार 5 फरवरी को दिल्ली की 70 सीटों पर होने वाली वोटिंग के लिए 1521 नामांकन दाखिल किए गए हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक चुनाव में 981 उम्मीदवार मैदान में हैं।नॉमिनेशन के आखिरी दिन 17 जनवरी को 680 नामांकन दाखिल किए गए। इनकी जांच शनिवार को जाएगी। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से सबसे अधिक नामांकन आए हैं। इस सीट के लिए 29 उम्मीदवारों ने 40 नामांकन दाखिल किए हैं। इसी सीट पर दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों यानी भाजपा के प्रवेश वर्मा (साहिब सिंह वर्मा के बेटे) और कांग्रेस के संदीप दीक्षित (शीला दीक्षित के बेटे) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इसके उलट कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट में सबसे कम नामांकन आए हैं। यहां 6 उम्मीदवारों ने 9 नामांकन दाखिल किए हैं। आम आदमी पार्टी ने इस सीट से रमेश पहलवान, भाजपा ने नीरज बसोया और कांग्रेस ने अभिषेक दत्त को मैदान में उतारा है। कालकाजी सीट से कुल 18 उम्मीदवारों ने 28 नामांकन दाखिल किए हैं। यहां से मौजूदा सीएम आतिशी भाजपा के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है और वह एक भी सीट जीतने में नाकाम रही है। इसके विपरीत, AAP ने 2020 के विधानसभा चुनावों में 70 में से 62 सीटें जीतकर अपना दबदबा बनाया, जबकि भाजपा को केवल आठ सीटें मिलीं।
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |