दिल्ली विधानसभा चुनाव अपडेट्स:विदेश मंत्री जयशंकर बोले- दिल्ली में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं, देश के बाहर यह मानने में शर्मिंदगी होती है- INA NEWS
दिल्ली विधानसभा चुनाव से चार दिन पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर लोगों को बेसिक सुविधाएं मुहैया न कराने का आरोप लगाया। जयशंकर ने कहा कि उन्हें देश के बाहर यह बात स्वीकार करने में शर्म आती है कि दिल्ली में लोगों को केंद्र सरकार की तरफ से दी जा रहीं मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। दिल्ली की साउथ इंडियन कम्युनिटी से ‘विकसित दिल्ली-विकसित भारत’ विषय पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जब भी मैं विदेश जाता हूं, मैं दुनिया से एक बात छिपाता हूं। मुझे विदेश में यह बताने में शर्म महसूस होती है कि राजधानी में रह रहे लोगों को घर नहीं मिल रहे, गैस सिलेंडर नहीं मिल रहे, जल जीवन मिशन के तहत पाइप वाला पानी नहीं मिल रहा और न ही आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीते दशक में दिल्ली बहुत पीछे रह गई है। दिल्ली के नागरिकों को पानी, बिजली, गैस सिलेंडर और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की कि वे दिल्ली की सरकार बदलने के लिए वोट करें। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को रिजल्ट दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |