दिल्ली विधानसभा चुनाव अपडेट्स:अब तक 220 करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती की गई; इनमें 88 करोड़ के नशीले पदार्थ, 81 करोड़ की ज्वेलरी- INA NEWS
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अब तक 220 करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती की गई है। दिल्ली के चीफ इलेक्शन ऑफिसर (CEO) कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। जब्त की गई इन संपत्तियों में 88 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ, 81 करोड़ रुपए मूल्य की कीमती धातु (सोना-चांदी आदि), 40 करोड़ रुपए नकद शामिल हैं। चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने बताया कि यह 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों की तुलना में लगभग चार गुना अधिक है, जब कुल जब्ती 57.5 करोड़ रुपए थी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी होंगे और चुनावी प्रक्रिया की सच्चाई व ईमानदारी बनाए रखी जाएगी। CEO ने बताया- cVigil ऐप पर 7,500 से ज्यादा शिकायतें मिलीं
चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक cVigil प्लेटफॉर्म के जरिए 7,500 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं। इनमें से 7,467 शिकायतों का समाधान हो चुका है। सिर्फ 32 शिकायतें अभी प्रक्रिया में हैं। इसके अलावा चुनाव अधिकारियों ने 2,780 एफआईआर दर्ज की हैं, जो 2020 के चुनावों से ज्यादा हैं। सोमवार को शाम 5 बजे थम गया चुनाव प्रचार
दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार सोमवार शाम 5 बजे थम गया। अब बुधवार को वोटिंग होगी और शनिवार को रिजल्ट आएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन AAP, भाजपा, कांग्रेस के नेताओं ने जमकर जनसंपर्क किया। दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा- मेरे अनुमान के मुताबिक आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं, लेकिन अगर महिलाएं जोर लगा दें, सभी वोट करने जाएं और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझाएं तो 60 से ज्यादा भी आ सकती हैं। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया। इसमें कहा- मुझे पता चला है कि वे भाजपा EVM के जरिए 10% वोटों में गड़बड़ी कर सकती है। हमें हर जगह 10% से ज्यादा की बढ़त दें। अगर हमें 15% की बढ़त मिलती है, तो हम 5% से जीतेंगे। केजरीवाल ने कहा कि EVM से निपटने का यही एक तरीका है कि आप ज्यादा से ज्यादा वोट करें। हमने एहतियात के तौर पर एक वेबसाइट बनाई है। महाराष्ट्र-हरियाणा चुनावों से सबक लेते हुए हमने तय किया है कि 5 फरवरी की रात को हम हर पोलिंग बूथ की 6 डिटेल अपलोड करेंगे ताकि मशीनों से छेड़छाड़ न की जा सके। अगर काउंटिंग के दिन वे (भाजपा) कोई गड़बड़ी करते हैं, तो आप नंबरों का मिलान कर सकते हैं।
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |