Delhi Assembly Election Voting Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, राहुल गांधी, हरदीप सिंह पुरी, बांसुरी स्वराज ने डाला वोट
.webp)
Delhi Assembly Election Voting Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. राजधानी की सभी 70 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग हो रही है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी का सीधा मुकाबला नजर आ रहा है. वहीं कांग्रेस और एआईएमआईएम के चुनावी मैदान में उतरने से दिल्ली चुनाव का ये मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.
1.56 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बार चुनाव में दिल्ली के 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राजधानी की सभी सीटों के चुनावी परिणाम शनिवार 8 फरवरी को आएंगे. दिल्ली चुनाव के लिए हो रहे मतदान के चलते राजधानी दिल्ली और हरियाणा में 5 फरवरी को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई है.
दिल्ली के चुनावी मैदान में 699 उम्मीदवार
इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राजधानी के 1.56 करोड़ मतदाता आज इन उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. दिल्ली मतदान के लिए कुल 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई मतदाता नियत समय 6 बजे तक लाइन में लगेगा, तो वह अपने मत का प्रयोग कर सकता है. इसके लिए अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा.
Voting for #DelhiAssemblyElections begins. Eligible voters in all 70 Assembly constituencies are voting in a single-phase today; 699 candidates are in the fray.
AAP chief Arvind Kejriwal will be contesting against BJP’s Parvesh Verma and Congress’s Sandeep Dikshit from New Delhi… pic.twitter.com/AmC96UUhTk
— ANI (@ANI) February 5, 2025
नई दिल्ली सीट पर कड़ा मुकाबला
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार नई दिल्ली सीट पर आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. क्योंकि नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साबह सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित पर भरोसा जताया है. ऐसे में नई दिल्ली सीट इस चुनाव में हॉट सीट बन गई है. अब देखने वाली बात ये होगी इस सीट पर मतदाता एक बार फिर से केजरीवाल पर भरोसा जताते हैं या फिर प्रवेश वर्मा या संदीप दीक्षित बाजी मारने में कामयाब होते हैं.
Delhi Assembly Election Voting Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, राहुल गांधी, हरदीप सिंह पुरी, बांसुरी स्वराज ने डाला वोट
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,