दिल्ली विधानसभा चुनाव- मोदी की पहली रैली:प्रचार अभियान उद्घाटन में कहा था- कच्चा चिट्ठा खोला तो आप-दा वाले बौखला गए- INA NEWS

पीएम मोदी बुधवार को दिल्ली चुनाव में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम दोपहर 12.30 बजे करतार नगर जाएंगे। इससे पहले 3 जनवरी को पीएम ने रोहणी में भाजपा के दिल्ली चुनाव अभियान की शुरुआत की थी। तब उन्होंने कहा था–कच्चा चिट्ठा खोला तो आप-दा वाले बौखला गए हैं। पीएम ने कहा था- दिल्ली की आप-दा सरकार के पास न कोई विजन है, न दिल्ली वालों की परवाह है। इन्होंने हर मौसम को आपदाकाल बना दिया। जब काला चिट्ठा सबके सामने उजागर किया तो मुझ पर भड़कने लगे। मोदी ने राजधानी में 12 हजार 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया था। उन्होंने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ ‘नमो भारत’ कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के सेक्शन का भी उद्घाटन किया था। AAP सरकार को आप-दा सरकार बताया, 6 कमेंट किए थे 1. नीयत-निष्ठा सवालों में, भ्रष्टाचार किया पीएम ने कहा- नीयत, निर्णय, नीति और निष्ठा का राजनीति में महत्व होता है। आप-दा वालों की नीयत और निष्ठा पर ही सवाल है। जनलोकपाल के मुद्दे पर इस पार्टी का जन्म दिया, भ्रष्टाचार हटाना इनका मुख्य मुद्दा था। इस पार्टी के ज्यादातर नेताओं पर शराब घोटाला, स्कूल घोटाला, प्रदूषण से लड़ाई के नाम पर घोटाला जैसे करोड़ों के भ्रष्टाचार के मुकदमे हैं। 2. दोबारा शीशमहल का जिक्र
पीएम मोदी ने दोबारा शीशमहल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आप-दा सरकार को दिल्ली की, यहां के विकास की चिंता नहीं है। इसलिए आज हर दिल्लीवाला कह रहा है कि आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे। ये (AAP) सिर्फ झूठा आरोप लगाते हैं। शीशमहल इनके झूठ का उदाहरण है। कोविड के वक्त ये शीशमहल बनवा रहे थे। 3. हर मौसम आपदाकाल बना
पीएम बोले- आज लोग इन्हें आपदा कहते हैं। ये मुझ पर भड़क रहे हैं। देखिए दिल्ली का क्या हाल बना रखा है। गर्मी आती है तो पीने के पानी के लिए मारामारी, बरसात आती है तो जलभराव, सर्दी आती है तो प्रदूषित हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाता है। दिल्ली के लिए इन लोगों ने हर सीजन, हर मौसम आपदा काल बना दिया है। 4. न विजन न दिल्ली की परवाह
पीएम ने कहा कि आप-दा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन नही, कोई परवाह नहीं है। ये कुछ नहीं दे सकती। आज भी दिल्ली को आधुनिक बनाने के जितने भी काम हैं, वो केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है। दिल्लीवालों की ऊर्जा 365 दिन आपदा से ही निपटने में लग रही है। दिल्ली से आपदा हटेगी तो ही विकास का सुसाशन का डबल इंजन आएगा। 5. बुजुर्गों का अपमान किया
पीएम ने कहा- देश में करोड़ों परिवारों को आयुष्मान के तहत मुफ्त इलाज मिल रहा है। करोड़ों बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज तय हो चुका है। आप-दा वाले अड़े हुए हैं कि आयुष्मान योजना दिल्ली में लागू नहीं होने देंगे। ये दिल्ली के लोगों का और बुजुर्गों को बहुत बड़ा नुकसान है और बुजुर्गों का अपमान है। पीएम ने कहा कि आप-दा सरकार यहां प्रधानमंत्री आवास योजना को भी ठीक से लागू नहीं कर रही। 30 हजार घर खाली पड़े हैं। इन लोगों ने दिल्लीवालों को ये घर नहीं बांटे। 6. कारनामे सामने आए तो बौखला गए
पीएन ने कहा कि दिल्ली चुनाव में अपनी हार सामने देखकर आप-दा वाले बौखला गए। दिल्ली को डरा रहे हैं, झूठ फैला रहे हैं कि भाजपा आएगी तो ये बंद हो जाएगी, वो बंद हो जाएगा। मैं भरोसा दिलाने आया हूं कि भाजपा सरकार में दिल्ली में जनहित की कोई योजना बंद नहीं होगी, लेकिन बेईमानों का जो ठेका है, उनको बाहर निकाला जाएगा। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को रिजल्ट दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। ………………………………………… दिल्ली विधानसभा चुनाव और भाजपा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… ये खबर भी पढ़ें… भाजपा देश की सबसे अमीर पॉलिटिकल पार्टी, ₹7 हजार करोड़ से ज्यादा का बैंक बैलेंस और कैश; यह कांग्रेस से करीब साढ़े 8 गुना ज्यादा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भारत की सबसे अमीर पॉलिटिकल पार्टी है। चुनाव आयोग को पार्टियों से मिले आंकड़ों के मुताबिक भाजपा के पास 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा (7113.80 करोड़ रुपए) का कैश और बैंक बैलेंस है। पूरी खबर पढ़ें… भाजपा ने केजरीवाल के घर का नया वीडियो जारी किया, रेट लिस्ट भी बताई भाजपा ने रविवार शाम को दिल्ली के CM हाउस का नया वीडियो जारी किया। इस बंगले में पूर्व CM केजरीवाल रहते थे। भाजपा ने X पर वीडियो शेयर करके लिखा- आइए आपको सैर कराएं महाठग अरविंद केजरीवाल की अय्याशी के शीशमहल की। पूरी खबर पढ़ें…

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News