Delhi CM आतिशी की बस मार्शल मुद्दे पर LG सक्सेना को दो टूक, ‘नौकरी लगवाने वाला, हटाने वाले से होता है बड़ा’ #INA
Delhi News: दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी ने बस मार्शलों की बहाली मुद्दे पर LG वीके सक्सेना पर तंज कसा है. सीएम आतिशी ने एलजी सक्सेना को चिट्ठी लिखकर दो टूक कहा कि, ‘नौकरी लगवाने वाला, नौकरी से हटाने वाले से बड़ा होता है. अरविंद केजरीवाल ने इन हजारों लड़कों और लड़कियों की नौकरी लगवाई है.’ बता दें कि आज यानी गुरुवार को दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ऐलान किया कि प्रदूषण से लड़ने के लिए 4 महीनों के लिए बस मार्शलों को नौकरी दी जाएगी.’
ये भी पढ़ें: Cyclone Dana: दाना तूफान से ओडिशा-बंगाल में हाहाकार, तेज हवाओं से भारी तबाही! जानें- अबतक के 10 बड़े अपडेट
‘AAP के संघर्ष ने दिलाई नौकरी’
सीएम आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना को लिखे पत्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा. सीएम आतिशी ने कहा कि, ‘LG ने BJP के दबाव में दस हजार से अधिक बस मार्शलों को हटाया था, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) के संघर्ष ने उन्हें वापस नौकरी दिलाई है.’
LG साहब को मेरा पत्र… pic.twitter.com/lOxWqCV5Jz
— Atishi (@AtishiAAP) October 24, 2024
उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा, ‘पिछले एक साल ये बस मार्शल सड़कों पर संघर्ष कर रहे थे. AAP के मंत्री और विधायक इस संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े रहे. आज इस संघर्ष का ही ये नतीजा है.
ये भी पढ़ें: New CJI: जस्टिस संजीव खन्ना की नियुक्त को केंद्र से हरी झंडी, बनेंगे देश के अगले CJI, इस दिन लेंगे शपथ
‘कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को दिलवाएंगे हक’
सीएम आतिशी ने LG को लिखी चिट्ठी से भी ऐलान किया कि जिस तरह बम मार्शलों की नौकरी दिलवाई है. उसी तरह से हर कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी को उसका हक दिलवाएंगे. उनके हक की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने लिखा कि हजारों कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है. उनको कई महीनों से तनख्वाह नहीं मिल रही है. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी हर संविदा कर्मी को उसकी नौकरी और तनख्वाह दिलवा कर रहेगी.
ये भी पढ़ें: Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बड़ा आतंकी हमला, सेना के काफिले को बनाया निशाना, 4 जवान घायल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.