दिल्ली – Delhi: 'नरेश बाल्यान खुद पीड़ित हैं, पुलिस को कई पत्र लिखे और फिर भी…', गिरफ्तारी पर बोले अरविंद केजरीवाल – #INA


अरविंद केजरीवाल

– फोटो : अमर उजाला

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी और पदयात्रा के दौरान खुद पर हुए हमले को लेकर जानकारी साझा की। नरेश बाल्यान को लकेर उन्होंने कहा कि नरेश बाल्यान को धमकी मिल रही थी। बाल्यान ने पुलिस को कई पत्र लिखे थे। गैंगस्टर्स की गिरफ्तारी कब की जाएगी। नरेश बाल्यान खुद पीड़ित हैं। खुद पर हमले को लेकर उन्होंने कहा कि हमला गंभीर हो सकता था। 

 

क्या आम आदमी पार्टी के विधायकों को फ़र्ज़ी केस में फंसाने से दिल्ली सुरक्षित होगी? AAP National Convenor @ArvindKejriwal जी की Press Conference l LIVE

— AAP (@AamAadmiParty) December 1, 2024


दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को जबरन उगाही के एक मामले में गिरफ्तार किया। विधायक नरेश बाल्यान को आज यानि रविवार को कोर्ट ने पेश किया जाएगा। विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद यह गिरफ्तारी की गई। ऑडियो क्लिप में गैंगस्टर व विधायक के बीच व्यापारियों से जबरन वसूली के लेकर बातचीत हो रही है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने आप विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। 

‘वीरेंद्र सचदेवा को नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी की पहले से जानकारी थी’


प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, ‘वीरेंद्र सचदेवा को नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी की पहले से जानकारी थी। उन्होंने एक सार्वजनिक बैठक में घोषणा की थी कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जबकि इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी। भाजपा ने लगातार एजेंसियों का दुरुपयोग किया है। नरेश बाल्यान के मामले पर स्टे था, ये कोर्ट की अवमानना है। नरेश बाल्यान कह रहे थे कि उन्हें रंगदारी के लिए फोन आ रहे थे, इस पर पूछताछ के बावजूद उन्हें भाजपा द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। भाजपा सोचती है कि वे आप को डरा सकते हैं, लेकिन हमारे नेता दो साल जेल में बिताने के बाद बाहर आ गए हैं और मजबूती से खड़े हैं। भाजपा को आने वाले चुनावों में यह बात समझ आ जाएगी।’


वहीं, दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को ग्रेटर कैलाश इलाके में हमला हुआ था। हालांकि उन्हें चोट नहीं आई। हमलावर ने उनके ऊपर कुछ तरल पदार्थ फेंक दिया था। इसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को फौरन पकड़ लिया था।
 

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी और पदयात्रा के दौरान खुद पर हुए हमले को लेकर जानकारी साझा की। नरेश बाल्यान को लकेर उन्होंने कहा कि नरेश बाल्यान को धमकी मिल रही थी। बाल्यान ने पुलिस को कई पत्र लिखे थे। गैंगस्टर्स की गिरफ्तारी कब की जाएगी। नरेश बाल्यान खुद पीड़ित हैं। खुद पर हमले को लेकर उन्होंने कहा कि हमला गंभीर हो सकता था। 

 

क्या आम आदमी पार्टी के विधायकों को फ़र्ज़ी केस में फंसाने से दिल्ली सुरक्षित होगी? AAP National Convenor @ArvindKejriwal जी की Press Conference l LIVE

— AAP (@AamAadmiParty) December 1, 2024




Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science