दिल्ली चुनाव अपडेट:AAP ने तैयार की वॉलेंटियर्स की 2 टीमें, वोटिंग सेंटर्स के अंदर-बाहर नजर रखेंगी; हर बूथ पर EVM डेमो भी देखेंगी- INA NEWS

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP), भाजपा के बीच सीधी टक्कर है। सूत्रों के मुताबिक वोटिंग वाले दिन दिल्ली के सभी मतदान केंद्रों पर वॉलेंटियर्स तैनात करेगी, जो EVM की वर्किंग पर नजर रखेंगे। AAP ने इसके लिए वॉलंटियर्स की टीम के गठन की घोषणा की है। पार्टी से जुड़े लोगों का कहना है कि हमें चुनाव में जीत का पूरा भरोसा है। लेकिन डर है कि EVM से छेड़छाड़ की जा सकती है। इसीलिए AAP ऐसी टीम तैयार कर रही है जो चुनाव के दिन सुबह EVM डेमो के दौरान हर बूथ पर मौजूद रहेंगे और तय करेंगे कि EVM में कोई समस्या न हो। कहा जा रहा है कि वॉलंटियर्स की टीम के सभी मेंबर्स दिल्ली के ही वोटर्स हैं। सभी टेक्निकली स्किल्ड हैं। इनका काम रहेगा कि लगातार वोटिंग होती रहे, इसमें रुकावट नहीं आए। वोटिंग सेंटर्स के बाहर नजर रखने के लिए अगल टीम AAP के सूत्रों के मुताबिक, वोटिंग सेंटर्स के बाहर नजर बनाए रखने के लिए भी एक अलग टीम तैयार की गई है। इसका काम मतदान केंद्र के बाहर की स्थिति पर कैमरों के जरिए नजर रखने का होगा। इसके लिए टीम के सभी सदस्यों को स्टिंग कैमरों की ट्रेनिंग भी दी गई है। अगर पुलिस प्रशासन कुछ जबरदस्ती करने की कोशिश करता है तो इस टीम के सदस्य उसे चुपके से रिकॉर्ड करके पार्टी के मुख्य कमांड सेंटर को भेज देंगे। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को नतीजे दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। दिल्ली चुनाव से जुड़े आज के अपडेट्स जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइये…
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |