दिल्ली चुनाव अपडेट्स:कांग्रेस कैंडिडेट बोले- केजरीवाल पर हमले का मुद्दा AAP-भाजपा ने मिलकर बनाया, अब खुद ही लड़ रहे- INA NEWS
नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस कैंडिडेट संदीप दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल पर हमले का मुद्दा आम आदमी पार्टी और भाजपा ने मिलकर बनाया है। अब ये खुद ही इस मुद्दे पर लड़ रहे हैं, लेकिन हम यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ रहे हैं। उधर, भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि जब से केजरीवाल को सैफ अली खान पर हमला करने वाले का नाम पता चला है, तब से वो चुप हो गए हैं। क्या इसलिए क्योंकि हमलावर उनके वोट बैंक से है, जिसे वो अपने पास रखना चाहते हैं? भंडारी ने कहा- केजरीवाल ने घुसपैठिए के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा। कोरोना काल में रोहिंग्याओं को 10,000 रुपये बांटने वाले अमानतुल्लाह खान को चुनाव में टिकट दिया गया। इससे पता चलता है कि केजरीवाल की नीयत और नीति बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाने की है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को नतीजे दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। दिल्ली चुनाव से जुड़े आज के अपडेट्स जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइये…
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |