Delhi-Ncr 3000 ले लो, वोट घर से डल जाएगा… केजरीवाल का BJP पर बड़ा आरोप, भाजपा ने किया पलटवार- #INA
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि आज मुझे झुग्गी के लोगों से कई फोन आए. बीजेपी वहां रहने वाले लोगों से कह रही है 3000 रुपये ले लो और चुनाव आयोग आपके घर आकर वोट डलाव देगा. वो लोग कह रहे हैं कि आप वोट घर पर डाल देना और बदले में उंगली पर स्याही लगवा लेना. जब मैंने यह सुना तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए क्योंकि ये झुग्गी वालों के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है, बहुत बड़ा षडयंत्र है.
केजरीवाल ने झुग्गी वालों से कहा कि यह आपको फंसाने की साजिश है. वे आपके खिलाफ केस करेंगे और आपको गिरफ्तार कर लेंगे. बीजेपी ने मुंबई में एशिया की सबसे बड़ा स्लम धारावी की जमीन अपने एक दोस्त को दे दी. उन्होंने कहा कि अगर वे आपको मुफ्त में पैसे दे रहे हैं, तो ले लीजिए, लेकिन उन्हें वोट मत दीजिए, अगर गलती से भी बीजेपी की सरकार आ गई तो वे आपकी झुग्गियों को तोड़ देंगे.
#WATCH | On Arvind Kejriwal allegations, BJP MP Sambit Patra says, “…This is what you (Arvind Kejriwal) do – creating fake voters, double voting. You have done corruption in every department…” https://t.co/ZTawVKTUof pic.twitter.com/4MmHW8ZM6L
— ANI (@ANI) February 2, 2025
भाजपा की सीटें कम होती जा रही हैं
केजरीवाल ने आगे कहा कि जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, भाजपा की सीटें कम होती जा रही हैं और AAP ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. इसलिए, पूरी भाजपा घबराई हुई है. लोगों पर उनके गुंडों द्वारा हमला किया जा रहा है और उन्हें पीटा जा रहा है. पुलिस को कोई कार्रवाई न करने का निर्देश दिया गया है. दिल्ली के लोगों ने ऐसा चुनाव कभी नहीं देखा. मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि हमें इस गुंडागर्दी के खिलाफ एकजुट होना होगा. दिल्ली इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती. हम आज एक हैशटैग लॉन्च कर रहे हैं. इस हैशटैग का इस्तेमाल करके, अगर आपके साथ कोई दुर्व्यवहार, हमला या कुछ होता है, तो ट्विटर पर ट्वीट करें.
साफ दिखाई दे रही केजरीवाल की बौखलाहट- BJP
केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है. बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, महाठग अरविंद केजरीवाल कैसे कैसे आवाज निकालते हैं, जैसे एकदम दुख दर्द भरी आवाज. वैसी आवाज निकालकर अपील कर रहे थे. कोई स्याही मत लगा लेना, वो पैसा देंगे और स्याही लगा देंगे. तुम बिल्कुल मत लगाना स्याही. पैसे ले लेना स्याही मत लगाना. महाठग केजरीवाल यही सब करते हैं. ये स्याही लगाने का काम, नकली तरीके से वोट बनाना, किस प्रकार से डबल वोटिंग करा देना, किस प्रकार से भ्रष्टाचार कराना…उन्होंने किस डिपार्टमेंट को छोड़ा है. उन्होंने हर विभाग में करप्शन किया है.
3000 ले लो, वोट घर से डल जाएगा… केजरीवाल का BJP पर बड़ा आरोप, भाजपा ने किया पलटवार
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,