Delhi-Ncr दिल्ली-NCR में आंधी और बारिश का रेड अलर्ट, 60-100 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं- #INA

दिल्ली का मौसम. (सांकेतिक तस्वीर)
दिल्ली में अगले दो से तीन घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने के अलावा 60 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
दरअसल आईएमडी ने अगले 2 से 3 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए बताया कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज फिर से बिगड़ने वाला है. बारिश के साथ तेज आंधी, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है. साथ ही 60-100 किमी प्रति घंटे से हवाओं के चलने की संभावना भी जताई गई है, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
गंभीर तूफान का संकेत
आईएमडी के मुताबिक, नाउकास्ट सिस्टम की रडार इमेजरी में Bow Echo दिखाई दे रहा है. जो गंभीर तूफान का संकेत होता है. मौसम के विशेषज्ञों ने बताया कि यह तूफान पहले की तुलना में थोड़ी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. लेकिन इसका प्रभाव व्यापक और शक्तिशाली हो सकता है.
Windspeed warning has been increased to 78-110km/h category for all parts of Delhi and Ncr now.
Storm will hit within 85 minutes https://t.co/GYG06oxzIK
— IndiaMetSky Weather (@indiametsky) May 24, 2025
अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
इससे पहले मौसम विभाग ने 25 और 26 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहने, जबकि 27 और 28 मई को हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया था. वहीं 29 मई को भी आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान में ज्यादा उछाल नहीं होगा. आईएमडी के मुताबिक तापमान 37-40 डिग्री के बीच बना रहेगा.
केरल में रेड और ऑरेंज अलर्ट
केरल में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को राज्य के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया.आईएमडी ने कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए रेड अलर्ट तथा राज्य के बाकी 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, रविवार के लिए पांच जिलों में रेड अलर्ट और नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार के लिए केरल के 11 जिलों में रेड अलर्ट और तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
समय से पहले पहुंचा मानसून
इससे पहले, दिन में आईएमडी ने राज्य में मानसून के आगमन की पुष्टि की, जो 2009 के बाद सबसे जल्दी आगमन है.आईएमडी के अनुसार, मानसून सामान्य से आठ दिन पहले आ गया और इससे पहले ऐसा 23 मई 2009 को हुआ था. 1975 के बाद 19 मई 1990 को भी मानसून का जल्दी आगमन हुआ था. शनिवार को केरल में तेज हवाओं और रातभर हुई भारी बारिश के कारण कई पेड़ गिर गए, बिजली के खंभे उखड़ गए, फसलें नष्ट हो गईं और सड़कें जलमग्न हो गईं.पेड़ों के गिरने के कारण राज्य के कई हिस्सों में कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए.
दिल्ली-NCR में आंधी और बारिश का रेड अलर्ट, 60-100 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,