Delhi-Ncr DSSSB Teacher Vacancy 2025: कर लीजिए तैयारी! दिल्ली में 9000 सरकारी टीचर होंगे भर्ती- #INA

(फाइल फोटो)
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 2025 में 9000 टीजीटी (Trained Graduate Teacher) और पीजीटी (Postgraduate Teacher) पदों पर भर्ती की घोषणा की है. यह उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. नोटिफिकेशन अप्रैल या मई 2025 में जारी होने की उम्मीद है और इसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी.
वर्तमान में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लगभग 70 हजार शिक्षकों की आवश्यकता है जिनमें से 66 हजार पद भरे जा चुके हैं और लगभग 12 हजार पदों पर अस्थायी शिक्षक कार्यरत हैं. इसके अलावा दिल्ली सरकार 2025-26 सत्र में 600 से अधिक स्कूलों में विज्ञान स्ट्रीम को बढ़ावा देने की योजना बना रही है. जिससे छात्रों को आधुनिक लैब्स और नई चीजें सीखने के मौके मिलेंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई?
टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित विषय में ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट डिग्री और बी.एड. (Bachelor of Education) की डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही कुछ पदों के लिए CTET (Central Teacher Eligibility Test) का क्वालिफाइड सर्टिफिकेट भी जरूरी हो सकता है. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ना चाहिए.
उम्र सीमा क्या है?
DSSSB टीचर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों जैसे SC, ST, OBC, PwD और महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार करने की सलाह दी जाती है.
DSSSB TGT PGT Jobs Application Fee: आवेदन शुल्क कितना है?
आवेदन शुल्क की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद स्पष्ट की जाएगी. हालांकि, सामान्यतः जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹100 तक का आवेदन शुल्क लिया जाता है, जबकि SC, ST, PwD और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क होता है. शुल्क की स्पष्ट जानकारी नोटिफिकेशन आने के बाद ही हो सकती है.
DSSSB 2025 Apply Online: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार को DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद दिए गए यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
- ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें.
- स्कैन किए गए दस्तावेज आदि अपलोड करें.
- प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- रिव्यू करने के बाद सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर रखें.
Delhi Government Teacher Jobs Selection Process: क्या है सेलेक्शन प्रोसेस?
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को दो चरणों से गुजरना होगा. पहला चरण लिखित परीक्षा होगी, जिसमें टॉपिक रिलेटेड प्रश्न, टीचिंग क्वालिफिकेशन, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, इंग्लिश और हिंदी भाषा के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें: UP Board Practical Dates 2025: यूपी बोर्ड ने फिर जारी की प्रैक्टिकल डेट्स, इन छात्रों को मिलेगा बेनिफिट
DSSSB Teacher Vacancy 2025: कर लीजिए तैयारी! दिल्ली में 9000 सरकारी टीचर होंगे भर्ती
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,