Delhi-Ncr “केजरीवाल चुनाव हारने जा रहे हैं”, अलका लांबा की आप को खुली चुनौती- #INA
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा
कालका जी विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशा अलका लांबा ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है. अलका लांबा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल को अपने खिलाफ लहर दिख रही है, वह चुनाव हारने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी की रेवड़ियों पर भी सवाल खड़े किए हैं.
लांबा ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि पंजाब की बहनें हमारे साथ हैं. मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप भगवत मान से कहें कि पंजाब की बहनों को बसों में भरकर लाएं और उनके पासबुक लेकर आएं, जिससे साबित हो कि पंजाब में आपकी सरकार ने 36 महीने में पंजाब की बहनों के बैंक खातों में 36,000 रुपये (प्रति महीने 1 हजार) जमा किए हैं.
#WATCH | Delhi: Congress candidate for #DelhiElections from Kalkaji, Alka Lamba says “Arvind Kejriwal is seeing a wave against him, he is going to lose the election…You said sisters of Punjab are with you. I am challenging you to tell Bhagwan Maan to bring the sisters of Punjab pic.twitter.com/Im9d6k7A7t
— ANI (@ANI) January 5, 2025
“दिल्ली की गंदगी के अपराधी आप और भाजपा”
अलकां लांबा ने आम आदमी के साथ-साथ भाजपा पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि कल चुनाव आचार संहिता की घोषणा हो जाएगी, प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी को ‘आप-दा’ कहा है. मैं कहना चाहती हूं की दिल्ली को आपदा में पहुंचाने के लिए दोनों (आप और भाजपा) जिम्मेदार हैं, दिल्ली के लोग एक विकल्प की ओर देख रहे हैं और वह है कांग्रेस पार्टी.
कांग्रेस की जहां सरकार वहां बहनों को मिले पैसे
लांबा ने कांग्रेस की सरकार के बारे में आश्वासन जताते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है, हम वहां महिलाओं को 2500 और 2000 रुपये दे रहे हैं. साथ ही कहा कि दिल्ली चुनाव में हमने उन्हें बुलाया है पासबुक लेकर, साथ ही हमारे मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने सरकार आने के बाद महिलाओं को महिला सम्मान योजना के तहत एक हजार रुपये और चुनाव के बाद इसे 2100 करने का वादा किया है. कांग्रेस और भाजपा लगातार आदमी पार्टी को उसकी रेवड़ियों पर घेर रही है.
“केजरीवाल चुनाव हारने जा रहे हैं”, अलका लांबा की आप को खुली चुनौती
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,