Delhi-Ncr खरीद-फरोख्त पर AAP के आरोप की होगी जांच, LG ने ACB को दिया आदेश- #INA

वीरेंद्र सचदेवा, अरविंद केजरीवाल, एलजी वीके सक्सेना
दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी ने विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था. जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई. इन आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उपराज्यपाल से शिकायत की थी. जिसके बाद अब केजरीवाल के इन आरोपों पर जांच के आदेश दिए गए हैं. LG विनय कुमार सक्सेना ने BJP की शिकायत को जांच के लिए ACB के पास भेजा है.
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ ACB में शिकायत दर्ज करवाई है. विधायकों की खरीद के आरोप लगाने पर बीजेपी ने ये शिकायत दर्ज करवाई है. ऑनलाइन कंप्लेन भेजकर ये शिकायत करवाई कराई गई है. एसीबी ने कंप्लेन मिलने के बाद शिकायत दर्ज कर ली है. अपनी शिकायत में बीजेपी ने आप के उन तमाम ट्विटर हैंडल का भी हवाला दिया है जिससे बीजेपी पर आरोप लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें
Delhi BJP General Secretary Vishnu Mittal writes to Delhi Lt Governor VK Saxena seeking his direction to Anti-Corruption Bureau and any other investigating agency for registration of an FIR and detailed investigation to be done regarding AAP’s Arvind Kejriwal & Sanjay Singh’s pic.twitter.com/19KrUJSJeQ
— ANI (@ANI) February 7, 2025
केजरीवाल से पूछताछ करेगी ACB
LG को बीजेपी की तरफ से जो शिकायत दी गई थी उस शिकायत पर जांच के आदेश के बाद ACB की टीम अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के पास एसीबी पूछताछ के लिए जा रही है.
एसीबी के मुताबिक उन्हें LG की तरफ से जांच के लिए आदेश दिया गया है.उन्होंने कहा कि हमारी टीम जा रही है, तीनो लोगों से जानकारी लेने के लिए की जो आरोप है उसमें कितनी सच्चाई है. क्या इस आरोप के बाबत कोई सबूत है या फिर महज़ भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है. संजय सिंह का कहना है आप पार्टी भी अब ACB में शिकायत देने जा रही है.
केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए थे खरीद-फरोख्त के आरोप
आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नाम लिए बिना भाजपा पर कैंडिडेट्स की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए थे. केजरीवाल ने कहा कि उनके विधायकों को फोन पर 15-15 करोड़ के ऑफर आ रहे हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर आज सुबह 11.30 बजे सभी 70 कैंडिडेट्स की मीटिंग बुलाई है. इन्हीं आरोपों को लेकर बीजेपी ने AAP की शिकायत की थी.
मरते दम तक नहीं छोडूंगा AAP- मुकेश अहलावत
दिल्ली सरकार में मंत्री और सुल्तानपुर मजरा से उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने कहा ने भी खरीद फरोख्त को लेकर बात कही थी. उन्होंने कहा कि मुझे भी एक नंबर से फोन आया था. कॉलर बोला कि उनकी सरकार बन रही है.
मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी @ArvindKejriwal जी का साथ नहीं छोडूंगा।
मुझे इस नंबर से फ़ोन आया। उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे। आप छोड़ के आ जाओ।
मैं इनको कहना चाहता हूँ कि जो इज़्ज़त केजरीवाल जी ने और आप पार्टी ने मुझे दी है, pic.twitter.com/ZrqIC0R4WD
— Mukesh Ahlawat (@mukeshahlawatap) February 6, 2025
उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं AAP छोड़कर उनकी पार्टी में जाता हूं तो वो मुझे 15 करोड़ देंगे और मंत्री बना देंगे. मैं मरते दम तक आम आदमी पार्टी नहीं छोड़ूंगा.
चुनाव नतीजों से पहले दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हो चली है. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच इस चुनाव में जंग देखने को मिली, जो चुनाव बाद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
खरीद-फरोख्त पर AAP के आरोप की होगी जांच, LG ने ACB को दिया आदेश
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,