Delhi-Ncr रणनीतिक साझेदारी और व्यापार समझौते पर चर्चा… PM मोदी और जेडी वेंस की मुलाकात की खास बातें- #INA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की मुलाकात.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं. सोमवार सुबह उनका हवाई जहाज दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव वेंस को रिसीव करने के लिए पहुंचे थे. अपनी यात्रा के पहले दिन वेंस ने शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रधानमंत्री आवास में मुलाकात की.भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में जारी वार्ताओं के बीच दोनों नेताओं की ये मुलाकात हुई है.
प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने अपनी बातचीत में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते में प्रगति का स्वागत किया. पीएम मोदी और वेंस ने पारस्परिक हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बात की. ऊर्जा, रक्षा, टैक्टिकल टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने की दिशा में जारी प्रयासों पर भी बात की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि कहा कि वो इस
साल के अंत में ट्रंप की भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
Pleased to welcome US @VP @JDVance and his family in New Delhi. We reviewed the fast-paced progress following my visit to the US and meeting with President Trump. We are committed to mutually beneficial cooperation, including in trade, technology, defence, energy and pic.twitter.com/LRNmodIZLB
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2025
बाइडेन के बाद भारत आने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति
बता दें कि वेंस और उनका परिवार 4 दिवसीय भारत यात्रा पर भारत आया है. वेंस 2013 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति जो बाइडेन की यात्रा के बाद पिछले 12 साल में भारत आने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं. उनकी ये यात्रा ऐसे समय हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनिया के कई देशों पर व्यापक शुल्क लगाकर फिलहाल उसे स्थगित करने करने फैसला लिया है.
द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर जारी है बातचीत
उधर, भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है. इसमें शुल्क, व्यापार संतुलन और बाजार पहुंच जैसे अहम मुद्दों का समाधान तलाशा जा रहा है. अपनी यात्रा के दौरान वेंस और उनका परिवार जयपुर और आगरा भी जाएगा. इससे ये दौरा रणनीतिक चर्चा के साथ-साथ सांस्कृतिक जुड़ाव का भी प्रतीक माना जा रहा है.
ब्रेंडन लिंच ने बीटीए पर की थी बात
आज की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति वेंस, उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी और अमेरिकी अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया है. अमेरिका भारत पर अमेरिकी तेल, गैस और सैन्य उपकरणों की खरीद बढ़ाने का दबाव बना रहा है. ताकि लगभग 45 अरब डॉलर के व्यापार घाटे को कम किया जा सके, जो भारत के पक्ष में है. हाल ही में अमेरिकी सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच ने भारत का दौरा कर बीटीए को लेकर भारतीय अधिकारियों से बातचीत की थी.
रणनीतिक साझेदारी और व्यापार समझौते पर चर्चा… PM मोदी और जेडी वेंस की मुलाकात की खास बातें
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,