दिल्ली NCR बारिश से बदला मौसम, बढ़ी ठिठुरन, पहाड़ों पर बर्फबारी से गिरा तापमान #INA
दिल्ली एनसीआर में रविवार को दिनभर हल्की बारिश हुई. इससे मौसम बदल गया. राजधानी में दिनभर हल्के बादल छाए रहे. शाम होते ही कई जगहों पर झमाझम बारिश देखने को मिली. रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश और तेज हवाओं ने सिरहन बढ़ा दी. एक ओर दिल्ली एनसीआर में बरसात और पहाड़ो पर पहली बर्फबारी ने पूरे मौसम को बदल दिया है. शिमला में रविवार को पहली बर्फबारी हुई. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बरसात के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के गई भागों मे बारिश हुई. इसमें राजौरी गार्डन, पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, नजफगढ़, दिल्ली छावनी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ भागों में बरसात देखी जा सकती है. आपको बता दें कि राजधानी में हो रही बारिश के पीछे राजस्थान और उसके आसपास के कुछ भागों में एक सिस्टम सक्रिय बताया है. इस चक्रवात के सक्रिय होने की वजह से ही दिल्ली एनसीआर में हल्की बरसात और बादल देखने को मिल रहा है. सोमवार की सुबह कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बादल देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग की माने तो रविवार शाम को एक अनुमान जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि अगले 12 घंटों में दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सुबह 8 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री गिरावट देखने को मिलेगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.