नमोभारत ट्रेन से मेरठ में डिलीवर किए दिल्ली के पराठे:सोशल मीडिया पर एक फोटो हो रहा वायरल- INA NEWS
मेरठ से दिल्ली के बीच चल रही नमो भारत ट्रेन में मेरठ निवासी एक युवती को पराठे पहुंचाए गए। सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिल्ली की एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी का डिलीवरी बॉय, नमो भारत ट्रेन के जरिए मेरठ में युवती को पराठे डिलीवर करने आता दिख रहा है। यह फोटो नमो भारत ट्रेन के आनंद बिहार स्टेशन का बताया जा रहा है। जिसमें फूड डिलीवरी कंपनी का कर्मचारी कंधे पर कंपनी के नाम का बैग टांगें खड़ा है। बताया जा रहा है कि स्टाफ ने दिल्ली के मशहूर चांदनी चौक के परांठे मेरठ में डिलीवर किए। मेरठ निवासी किसी लड़की ने इस फूड डिलीवरी कंपनी मैजिकपिन को ऑनलाइन ऑर्डर दिया था। लड़की ने मेरठ में अपने लिए चांदनी चौक के पराठे मंगाए। इसके बाद उक्त कंपनी ने अपने स्टाफ को नमो भारत ट्रेन में भेजकर दिल्ली से मेरठ में ये पराठे डिलीवर कराए हैं। ये फोटो तेजी से वायरल है। लोग इस फोटो पर नमो भारत ट्रेन की खूबियों और अच्छाइयों के कॉमेंट्स कर रहे हैं। वहीं मेरठ वासियों के लिए भी कई कमेंट्स किए जा रहे हैं। हालांकि ये फोटो कितना सही है इसकी सटीक जानकारी अभी नहीं मिली है न ही वो युवती सामने आई है जिसने दिल्ली के चांदनी चौक की मशहूर पराठे वाली गली से ये गर्म,ताजे पराठे मेरठ में मंगाए।
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |