Delhi Pollution: सांसों पर भारी पड़ रही दिल्ली की हवा, AQI 500 के पार, आनंद विहार में सबसे बुरे हालात #INA

Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है. हालांकि अब त्योहार का जश्न भी थम गया है लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई गिरावट नहीं देखी जा रही, बल्कि ये लगातार बढ़ रहा है. आलम ये है कि दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पास चला गया है. सबसे बुरा हाल आनंद विहार का है जहां एक्यूआई 532 दर्ज किया गया. ऐसे में राजधानी के कुछ इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंचने के कगार पर है. 

कई शहरों में एक्यूआई 300 के पास

वायु गुणवत्ता सूचकांक में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा और राजस्थान के पांच शहरों में एक्यूआई 300 के पार निकल गया है. इसमें सबसे खराब हवा दिल्ली की बनी हुई है. जहां का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक कल यानी रविवार को 382 दर्ज किया गया. जो गंभीर श्रेणी के पास पहुंच गया है. यही नहीं ये देश में सबसे अधिक भी है. इसके बाद नोएडा में एक्यूआई 313 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Elections: झारखंड के चुनावी रण में उतरे PM मोदी, आज गढ़वा-चाईबासा में भरेंगे हुंकार, दो रैलियों को करेंगे संबोधित

जो एनसीआर का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा. दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के कई अन्य शहरों में भी एक्यूआई 300 के ऊपर बना हुआ है. इनमें हरियाणा के बहादुरगढ़ का वायु गुणवत्ता सूचकांक 335, सोनीपत का 321, मुजफ्फरनगर का एक्यूआई 302 और श्रीगंगानगर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 327 हो गया. जबकि राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 532 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: 04 November 2024 Ka Rashifal: मिथुन, वृषभ, मीन और तुली राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन, जानें अन्य का हाल!

राजधानी के कई इलाकों में गंभीर श्रेणी में एक्यूआई

वहीं यहां का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 436 दर्ज किया गया.  इस दौरान अशोक विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 421, जहांगीरपुरी में 414, द्वारका सेक्टर 8 में 410 और बवाना में एक्यूआई 405 पहुंच गया. वहीं आनंद विहार समेत राजधानी के 14 इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. वहीं  ओखला विहार समेत 20 क्षेत्रों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार निकल गया है.

ये भी पढ़ें: Test Records: विराट और रोहित को करना चाहिए ड्रॉप? आंकड़े देख आप खुद कीजिए फैसला

अभी दो दिन तक नहीं मिलेगी राहत

इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी में अभी अगले दो दिनों तक वायु गुणवत्ता सूचकांक में  कोई सुधार नहीं होने वाला. मौसम विभाग की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में ही बनी रहेगी. इस बीच रविवार को हवा की गति 5 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रही. इसके अलगे दो दिनों तक इसी प्रकार के बने रहने की आशंका है. जिससे वायु की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं होने वाला. इसलिए सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने की संभावना है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Contact
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science