Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी के नाम पर फर्जी नोटिस वायरल, जान लें क्या है सच्चाई #INA

Delhi University Online Class: हाल ही में दिल्ली के बढ़ते पॉल्यूशन के कारण दिल्ली के कई शिक्षण संस्थान को बंद कर दिया गया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी अपने क्लास को ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया था. इसके बाद हाल ही में एक और नोटिफिकेशन के बारे में पता चला कि जिसमें लिखा था कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की सभी क्लासेस को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले आदेश में  डीयू ने कहा था कि ऑनलाइन क्लासेस 25 दिसंबर तक चलेगी. लेकिन दूसरे नोटिस की वजह से कंफ्यूजन हो गई है कि क्लासेस ऑनलाइन है या ऑफलाइन है.

ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अब ये साफ कर दिया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन क्लासेस नहीं बढ़ाई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस खबर को फर्जी बताया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर इस संबंध में जरूरी सूचना जारी कर बताया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज खोले जा चुके हैं. हालांकि आज यानी 25 नवंबर को डूसू छात्र संघ चुनाव 2024 (DUSU Election Result) के चलते कुछ कॉलेजों में क्लासेस सस्पेंड हो सकती हैं.

DU Fake Notice: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने क्या लिखा

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने लिखा कि दिल्ली और एनसीआर में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) में लगातार गिरावट के मद्देनजर, संबंधित अथॉरिटी ने गुरुवार, 28 नवंबर, 2024 तक क्लासेस के ऑनलाइन मोड को बढ़ाने का फैसला किया है. इसे डीयू ने पूरी तरह फेक बताया. यह नोटिस दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेटर हेड पर लिखा गया था. इन दिनों ने सोशल मीडिया पर कई ऐसे फर्जी वायरल होते रहते हैं. 

इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी तरह की नोटिस पर भरोसा न करें. अगर ऐसा कोई नोटिस सामने आता है तो उसे वेरिफाई करने के बाद ही उसपर भरोसा करें. अपने स्कूलों-कॉलेज से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें-NMRC Recruitment 2024: मेट्रो में निकली जनरल मैनेजर के लिए वैकेंसी, 19 दिसंबर से तक करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-Scholarship 2024: सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्द करें आवेदन

ये भी पढ़ें-राजस्थान में जूनियर इंजीनियर के 830 पदों पर होंगी भर्तियां, सैलरी और डिटेल्स यहां पढ़ें



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News