Delhi Weather News: दिल्ली में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड? मौसम विभाग के संकेत ने किया हैरान #INA

Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में काम की सर्दी पड़नी शुरू हो गई है. वेस्ट यूपी समेत कई इलाकों को तो कड़ाके की ठंड ने अपने आगोश में ले लिया है. लेकिन दिल्ली में अभी तक सर्दी की विकराल रूप देखने को नहीं मिला है. ऐसा तो तब है जब दिसंबर महीने की शुरुआत भी हो चुकी है. ऐसे में अच्छी ठंड न पड़ना लोगों को अच्चंभित कर रहा है. लोगों के मन में सवाल यह है कि क्या इस बार दिल्ली में सर्दी नहीं पड़ेगी. हालांकि राजधानी में सुबह और शाम को जरूर लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है, लेकिन दिन में पड़ने वाली गर्मी अभी पसीना निकाल  रही है.

यह खबर भी पढ़ें-  Good News: अभी-अभी किसान लोन माफी की नई लिस्ट हुई जारी! इन लोगों का कर्जा हुआ माफ

दिल्ली में गर्मी कर रही लोगों को हैरान

इस क्रम में कल यानी सोमवार को मिनिमम टेंपरेचर 10.4 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया  गया. इसमें पिछले 24 घंटे के भीतर सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. दिल्ली में समग्र रूप से देखें तो मैग्जीमम टेंपरेचर सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा के साथ 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच सफदरजंग एयरपोर्ट पर सुबह 7 बजे विजिबिलिटी 600 मीटर रिकॉर्ड की गई, जिसकी वजह से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को सुबह से ही निकली धूप के कारण लोगों ने सर्दी में गर्माहट का आनंद लिया. हालांकि शाम होते-होते पूरी राजधानी सर्द हवाओं की चपेट में थी. इस दौरान आया नगर में मिनिमम टेंपरेचर 9.6 डिग्री, लोधी रोड में 10 डिग्री, पालम में 11.9 डिग्री और रिज में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया  गया.

यह खबर भी पढ़ें- Bad News: अब अपना घर किराए पर नहीं दे पाएंगे आप! सरकार ने अचानक बदल डाले सारे नियम

दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम

वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो आज यानी मंगलवार को दिल्ली में कुछ स्थानो पर स्मॉग और हल्के व मध्यम श्रेणी का कोहरा बने रहने की संभावना है. इसके साथ ही देर शाम व रात को स्मॉग के साथ धुंध का भी अनुमान लगाया गया है.  भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार से दिल्ली में सर्दी अपना रंग दिखाना शुरू करेगी. हालांकि अगले दो दिनों तक तापमान में किसी भी तरह की गिरावट के कोई संकेत नहीं है. आईएमडी वैज्ञानिकों ने बताया कि इस दौरान मौसम साफ रहने के उम्मीद है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News