मुगलसराय में ठंड के मौसम में सड़क चौड़ीकरण की मांग ने शहर का तापमान बढाया
ठंड के मौसम में सड़क चौड़ीकरण के चलते शहर का तापमान बढ़ गया हैं। नगर में छह लेन बनाए जाने के विरोध में अब व्यापारी सड़क पर उतर आए है। सोमवार को व्यापारियों ने नगर में जुलूस निकाला । शहर स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर व्यापारियों में प्रदर्शन किया । व्यापारियों ने चेताया कि शहर में सिक्स लेन बना तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।
पड़ाव से गोधना मोड़ तक सड़क चौकीकरण का कार्य होना है । इसमें पड़ाव से जीटीआर ब्रिज तक 8.4 किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है । जिसमें पड़ाव चौराहे से 07 किलोमीटर तक छह लेन और 1.4 किलोमीटर तक शहर ने अंदर चार लेन बनना है । इसके बाद जीटीआर ब्रिज से दो किलोमीटर तक चार लेन सड़क बन रही है । सड़क चौड़ीकरण के मुद्दे पर शहर का माहौल गर्म हो गया है । नगर स्थित गुरुद्वारे के पास से जीटीआर ब्रिज तक छह लेन बनाए जाने की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से शहर का एक तबका अड़ा है । वही दूसरी तरफ सोमवार को व्यापारी भी मुखर हो गए ।
नगर के व्यापारियों ने जुलूस निकाला । व्यापारियों ने शहर छह लेन सड़क बनने पर आंदोलन की चेतवानी दी । व्यापारियों ने कहा कि शहर में शुरू से ही चार लेन मार्ग प्रस्तावित था , ऐसे में किसी के भी दबाव में कार्य परिवर्तन नहीं होना चाहिए । व्यापारियों ने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी से मुलाकात की और अपनी बातों को उनके समक्ष रखा ।