वार्ड आधारित आम सभा के जरिए आवास योजना के लाभूको की सूची, एवं जॉब कार्ड बनाने की मांग।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर। भाकपा माले की जिला कमेटी ने आवास योजना के सर्वेक्षण में भारी अनियमितता और रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है। पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि आवास योजना के सर्वेक्षण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कोई भूमिका नहीं है। फिर भी आवाससहायक/रोज़गार सेवक के मिली भगत से पंचायत के मुखिया/पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि घर-घर जाकर आवास योजना के सर्वेक्षण सूची में नाम डालने के नाम पर राशि वसूल रहे हैं।
उन्होंने मांग किया कि आवास योजना के लाभूकों की सूची वार्ड स्तरीय आम सभा के जरिए बनाया जाए। जॉब कार्ड बनाने के लिए हर वार्ड में कैंप लगाया जाए। श्री यादव ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में हजारों आवास योजना के लिए पात्रता रखने वाले गरीबों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के यहां अपना आवेदन फार्म जमा किया है। लेकिन उन आवेदकों प्राथमिकता नहीं दिया जा रहा है। श्री यादव ने कहा कि ना खायेगें ना खाने देंगें का वादा करने वाले मोदी जी नीतीश जी के राज में बिना रिश्वत का कोई काम नहीं हो रहा है। उन्होंने जनता से अपील किया कि बिना आंदोलन के सरकार संरक्षित इस भ्रष्टाचार को खत्म नहीं किया जा सकता। इसलिए आंदोलन को तेज करें, सरकार को बदलने का संकल्प लें।