देश – AMU के प्रोफेसर ने बताया अपनी जान को खतरा, कैंपस में हथियार लेकर जाने की मांगी इजाजत #INA
AMU News: जब किसी को जान से मारने की धमकी मिलती है तो वह अपने लिए पुलिस सुरक्षा की मांग करता है. इसके बाद स्थानीय प्रशासन और सरकार उसकी जांच और समीक्षा के बाद उसे सुरक्षा प्रदान भी करते हैं. लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने अपनी जान को खतरा बता कर पुलिस से मांग की है कि उन्हें हथियार के हाथ यूनिवर्सिटी कैंपस में जाने की इजाजत दी जाए.
प्रोफेसर ने बताया अपनी जान को खतरा
दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग के एक प्रोफेसर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और विश्वविद्यालय परिसर में अपनी लाइसेंसी बंदूक ले जाने की अनुमति देने का अनुरोध किया है. ये जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के हारवन में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 7 श्रमिकों को मारने वाला लश्कर का आतंकी ढेर
21 नवंबर को हुई थी दो प्रोफेसर के बीच लड़ाई
उन्होंने बताया कि प्रोफेसर एसएम खान ने दावा किया कि उन्हें ये धमकी 21 नवंबर को मनोविज्ञान विभाग के प्रमुख के कार्यालय में एक वरिष्ठ सहकर्मी के साथ हुई झड़प के बाद शुरू हुई है. बता दें कि पिछले दिनों ही इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें दो प्रोफेसरों के बीच मारपीट होते हुए दिखाई दे रही थी.
ये भी पढ़ें: Big News: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 22 हजार करोड़ के हथियार खरीद को मंजूरी, सेना को मिलेंगे ये खतरनाक वीपन्स
पुलिस कर रही है मामले की जांच
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, एएमयू अधिकारियों ने आंतरिक जांच शुरू की, जबकि स्थानीय पुलिस ने भी मामले की जांच कर रही है. विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, “विश्वविद्यालय ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.” सिविल लाइंस के पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: Aliya fakhri: ‘तुम सब मरोगे’, चीखते हुए नरगिस की बहन ने किया बड़ा कांड, जानिए कौन है इश्क में कातिल बनी आलिया
उन्होंने बताया कि, “हम मामले की जांच कर रहे हैं और प्रारंभिक जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे बढ़ेंगे.” बता दें कि अलीगढ़ विश्वविद्यालय एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है लेकिन ये किसी न किसी वजह से अक्सर विवादों और चर्चा में बना रहता है. पिछले दिनों एएमयू अपने अल्पसंख्यक दर्जे के चलते देशभर में चर्चा का विषय बना रहा था.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.