Desh-Duniya – Computer Screen Monitor: हाई रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी आई प्रोटेक्ट टेक्नोलॉजी! दमदार प्रोसेसर स्पीड को बनाएगा सुपरफ़ास्ट #INA

Computer Screen Monitor: हाई रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी आई प्रोटेक्ट टेक्नोलॉजी! दमदार प्रोसेसर स्पीड को बनाएगा सुपरफ़ास्ट https://inanewsagency.com/desh-duniya-computer-screen-monitor-eye-protect-technology-will-be-available-with-high-refresh-rate-powerful-processor-will-make-the-speed-superfast-ina/

Computer Screen Monitor: वर्क और एंटरटेनमेंट का एक्सपीरियंस बेहतर बनाना चाहते हैं? अगर हां तो यहां कंप्यूटर स्क्रीन मॉनिटर के बारे में बताया जा रहा है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आते हैं, जिससे सीमलेस व्यू मिलता है. इनमें मल्टीपल पोर्ट भी लगे हैं, जिससे आप एक्सटर्नल डिवाइस भी कनेक्ट कर सकते हैं. इनसे बेहतरीन ऑडियो और विजुअल का एक्सपीरियंस मिल जाता है. फ्लिकर-फ्री परफॉर्मेंस देने वाले मॉनिटर वारंटी के साथ आते हैं और इनके फंक्शन को कंट्रोल करना भी आसान है. ये आपको फास्ट और स्मूद एक्सपीरियंस देते हैं. इनके आगे बैठकर आंखों के खराब होने का खतरा नहीं रहता है.क्योंकि इनमें एंटी ग्लेयर और लो ब्लू लाइट प्रोटेक्शन दिया गया है. ये मॉनिटर हाई परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं हुए वारंटी के साथ आते हैं. इनकी डिस्प्ले में बेहतरीन कलर, वाइब्रेंसी और क्लैरिटी मिलती है. इन मॉनिटर में आप गेमिंग के अलावा कोडिंग, फोटोशॉप प्रोग्रामिंग, ट्रेडिंग और एडिटिंग भी कर सकते हैं. 

भारत में इन टॉप ब्रांड के लैपटॉप्स का है जलवा! दमदार प्रोसेसर और फास्ट ग्राफिक्स कार्ड की मदद से करें हर काम आसान

Computer Screen Monitor हैं हाईटेक फीचर्स से लैस

इनका स्लिम और स्लीक डिजाइन आपको काफी पसंद आने वाला है. बड़ी स्क्रीन वाले ये Monitor For PC एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं. हाई प्रोसेसर, शानदार ब्राइटनेस और इनबिल्ट स्पीकर्स जैसे फीचर्स के साथ आ रहे मॉनिटर में डार्क विजुअल वाले गेम्स का भी बढ़िया एक्सपीरियंस मिल जाता है. 

1. Acer SA242YE LCD Monitor

एसर के इस मॉनिटर में क्लियर ब्लर फ्री विजुअल के लिए 1 एमएस विजुअल रिस्पांस बूस्ट फीचर दिया गया है और जीरो फ्रेम डिज़ाइन वाला मॉनिटर 250 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है. ब्लू लाइट शील्ड, फ्लिकरलेस तकनीक और कॉम्फीव्यू के साथ अपनी आंखों की देखभाल बनी रहती है.

Acer SA242YE LCD Monitor

यहां देखें 

इंटीग्रेटेड 2W X 2 स्टीरियो स्पीकर लगे हैं साथ ही इसमें कनेक्टिविटी पोर्ट में 1 x VGA पोर्ट, 1 x HDMI, ऑडियो-इन, ऑडियो आउट पोर्ट, इनबॉक्स HDMI केबल के साथ शामिल हैं. इस पर 3 साल की वारंटी भी दी जा रही है.  Acer Monitor Price: Rs8,850

2. Samsung 32-Inch M5 FHD Smart Monitor

इस मॉनिटर में लगे बिल्ट-इन 10 W स्पीकर एक आसान मल्टी-फंक्शनल डिवाइस बनाते हैं जो पीसी, लैपटॉप या टीवी के बिना यह सब कर सकता है. इसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, सैमसंग टीवी प्लस बिल्ट-इन स्ट्रीमिंग ऐप के साथ बेहतरीन एंटरटेनमेंट का एक्सपीरियंस मिल जाता है.

Samsung 32-Inch M5 FHD Smart Monitor

यहां देखें 

इस Computer Monitor Screen का FHD डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन 1,920 x 1,080 LED-बैकलिट VA पैनल है.  बिल्ट-इन स्पीकर और रिमोट कंट्रोल से आने वाला मॉनिटर वर्चुअल एआईएम प्वाइंट,  गेम बार, ऑटो सोर्स स्विच, सुपर अल्ट्रावाइड गेमव्यू और मल्टी व्यू जैसे फीचर्स से लैस है. Samsung Monitor Price: Rs19,299

3. LG Electronics 24 inch Monitor

3 साइड स्लिम बॉर्डर डिज़ाइन में आ रहा मॉनिटर QHD (2K) 2560 x 1440 पिक्सल और IPS-sRGB 99% के साथ आता है. मॉनिटर की हाइट को भी एडजस्ट किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए डिस्प्ले पोर्ट, डुअल HDMI पोर्ट, हेडफोन आउट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. 

LG Electronics 24 inch Monitor

यहां देखें 

बेस्ट Computer Screen Monitor  दी गई आई प्रोटेक्ट टेक्नोलॉजी आपकी आंखों पर बुरा असर नहीं पड़ने देती है. इस गेमिंग मॉनिटर को लेने पर 3 साल की वारंटी मिलती है. LG Monitor Price: Rs14,799

Best Rated Bluetooth Speakers: 360 डिग्री ऑडियो कवरेज और हाई रेटिंग फीचर्स

4. Dell P2725H 27″/68.58cm FHD IPS Monitor

3 साल की वारंटी के साथ मिलने वाला यह मॉनिटर एंटी ग्लेयर स्क्रीन, ब्लू लाइट फिल्टर, टिल्ट एडजस्टमेंट जैसे स्पेशल फीचर दिए गए हैं. 5ms ग्रे-टू-ग्रे का रिस्पोंस टाइम मिल जाता है. 100 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ यह मॉनिटर आपको परफेक्ट विजुअल देता है. 

Dell P2725H 2768.58cm FHD IPS Monitor

यहां देखें 

आपको इंटरनेट ब्राउज करना हो या वीडियो देखने हों या फिर डॉक्यूमेंट पर काम करने के साथ गेम भी खेलने हों, यह Monitor For PC आपको जरूर पसंद आने वाला है. Dell Monitor Price: Rs16,999

5. Lenovo L-Series Ultraslim Monitor 

अल्ट्रास्लिम मॉनिटर 16.7Mn कलर, 75Hz, 4ms, AMD FreeSync, HDMI,TUV आई कम्फर्ट और लो ब्लू लाइट जैसी सुविधाओं के साथ आ रहा है. इसे घर और ऑफिस में इस्तेमाल के लिए बेस्ट माना जा सकता है. यह मॉनिटर अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है. 

Lenovo L-Series Ultraslim Monitor

यहां देखें 

इसके फंक्शन को कंट्रोल करना भी काफी आसान है. मॉनिटर से आपको फास्ट और स्मूद एक्सपीरियंस भी मिलेगा। इस Best Monitor पर कंपनी की तरफ से वारंटी भी दी जा रही है. Lenovo Monitor Price: Rs6,799

Computer Screen Monitor में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए हमारा चैनल उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का हमारा चैनल के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 

Computer Screen Monitor: हाई रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी आई प्रोटेक्ट टेक्नोलॉजी! दमदार प्रोसेसर स्पीड को बनाएगा सुपरफ़ास्ट

https://inanewsagency.com/desh-duniya-computer-screen-monitor-eye-protect-technology-will-be-available-with-high-refresh-rate-powerful-processor-will-make-the-speed-superfast-ina/
https://inanewsagency.com/desh-duniya-computer-screen-monitor-eye-protect-technology-will-be-available-with-high-refresh-rate-powerful-processor-will-make-the-speed-superfast-ina/


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY

Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Back to top button
Close