Desh-Duniya – गिर गए Noise Pulse Smartwatch के दाम, जल्दी ऑर्डर करें Amazon Sale Offers से 81% तक की छूट पर #INA
गिर गए Noise Pulse Smartwatch के दाम, जल्दी ऑर्डर करें Amazon Sale Offers से 81% तक की छूट पर
Amazon Sale Offers: आप नया स्मार्टवॉच लेने का विचार बना रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए सबसे अच्छा अवसर है. साल के अंतिम महीने में स्मार्टवॉच पर छूट और ऑफर की भरमार आई है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर नॉइस के स्मार्टवॉच 81% तक की छूट पर मिल रहे हैं. इस ब्रांड के स्मार्टवॉच को यंगस्टर्स काफी पसंद करते हैं. अगर आप फिटनेस लवर्स हैं और नए फीचर्स वाला स्मार्टवॉच लेना चाहते हैं, तो Amazon Top Deals से इन्हें सस्ते दाम में ऑर्डर कर सकते हैं. सेल में ये आपको ओरिजनल प्राइस से बहुत कम दाम में मिलेंगे. इनमें आपको वाटरप्रूफ फीचर और लेटेस्ट डिजाइन मिलेगा. कैजुअल आउटफिट्स के साथ पेयर करने के लिए ये बेहतरीन एक्सेसरीज ऑप्शन हैं.
Is LG Better Than Samsung क्या एलजी स्मार्ट टीवी सैमसंग से है बेहतर? जानें फीचर्स के आधार पर
Amazon Sale Offers: सेल में धड़ाधड़ खत्म हो रहा नॉइज का स्मार्टवॉच
नॉइज स्मार्टवॉच की धुआंधार बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. सेल में ये रॉकेट स्पीड से बिक रहे हैं. अगर आपको भी अपने वॉच कलेक्शन में नया स्मार्टवॉच ऑर्डर करना है, तो सेल में इसे ऑर्डर कर सकते हैं. सेल में इन स्मार्टवॉच पर हैवी डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही, इनपर EMI सर्विस भी उपलब्ध है. अगर आपको कोई स्मार्टवॉच बजट से बाहर मालूम पड़ता है, तो आप किश्त पर उन्हें ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं, Amazon Sale . में कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी है. सेल में उन बैंक कार्ड से इन वॉच की खरीदारी करने पर आपको 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है.
1. Noise Pulse 2 Max Smart Watch
यह नॉइज पल्स का जेट ब्लैक कलर का स्मार्टवॉच है, जो Amazon Sale 2024 में 77% के धुआंधार डिस्काउंट पर मिल रहा है. इस स्मार्टवॉच का स्क्रीन साइज 1.85 इंच है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन है. 10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ इसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी पिक ब्राइटनेस 550 निट्स की है, जिससे वॉच में समय देखने में आपको परेशानी नहीं होगी.
यहां देखें
स्मार्ट DND फंक्शन पर यह स्मार्टवॉच काम करता है. लड़के और लड़कियां दोनों इसे कैरी कर सकते हैं. स्टाइलिश डिजाइन के इस वॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड हैं. इसमें ढेर सारे कलर ऑप्शन हैं. Noise Pulse 2 Max Smart Watch Price: Rs 1,399
2. Noise Pulse 2 Max Bluetooth Calling Smart Watch
डीप वाइन कलर का यह स्मार्टवॉच लेटेस्ट फैशन को फॉलो करने वालों के लिए फेवरेट ऑप्शन है. यूनिक स्टाइलिंग के लिए आप यह वॉच ले सकते हैं. Amazon Sale . में 5,999 रुपये का यह स्मार्टवॉच 77% की छूट पर मिल रहा है. लड़के और लड़कियां दोनों इसे कैरी कर सकते हैं. इसमें 100 स्पोर्ट्स मोड हैं, जो आपको फिजिकल एक्टिविटीज की जानकारी देते हैं.
यहां देखें
550 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ समय देखने में कोई परेशानी नहीं होती है. सिंगल चार्ज में इस स्मार्टवॉच को आप 10 दिन तक इस्तेमाल कर सककते हैं. फोन कॉलिंग के लिए इसमें ब्लूटूथ फंक्शन है. Noise Pulse 2 Max Bluetooth Calling Smart Watch Price: Rs 1,399
3. Noise Pulse Go Buzz Smart Watch
शॉर्प और ब्राइट डिस्प्ले वाला स्मार्टवॉच चाहिए, तो मिस्ट ग्रे कलर का यह नॉइस स्मार्टवॉच लीजिए जिसकी डिस्प्ले 1.69 इंच की है. इसकी पिक्चर रिजॉल्यूशन 240*280 पिक्सल की है. यह स्मार्टवॉच 500 निट्स की पिक ब्राइटनेस देता है. कम ऊर्जा खपत में इसे आप फास्ट तरीके से कनेक्ट कर सकते हैं. Amazon Sale 2024 में 4,999 रुपये का यह स्मार्टवॉच मात्र 1,399 रुपये में मिल रहा है. सेल में इसपर 72% की छूट है.
यहां देखें
ब्लूटूथ फंक्शन की मदद से आप अपने दोस्तों से जब चाहे बात कर सकते हैं. यह स्मार्टवॉच आपको पानी पीने के लिए, हैंडवॉश करने के लिए अलर्ट करता है. इसकी बैटरी लाइफ 7 दिनों की है. Noise Pulse Go Buzz Smart Watch Price: Rs 1,399
यह भी पढ़ें: Which Brand Is King Of Laptop एप्पल, एचपी, लेनोवो में से कौन-सा ब्रांड है किंग ऑफ लैपटॉप
4. Noise Pulse 2 Max 1.85″ Display
नॉइस का मिडनाइट ब्लू कलर का यह स्मार्टवॉच Amazon Sale Offers में 77% के बंपर छूट पर मिल रहा है. इस स्मार्टवॉच पर आप सेल में 4,600 रुपये की बचत कर सकते हैं. इसकी डिस्प्ले 1.85 इंच की है. वॉच में समय, दिन, मोबाइल नोटिफिकेशन कुछ भी देखने में परेशानी नहीं होगी. नई टेक्नोलॉजी पर आधारित यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ फंक्शन के साथ आता है.
यहां देखें
इसकी बैटरी लाइफ 10 दिनों की है. 550 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ इसपर आप आराम से समय देख सकते हैं. इसमें 100 स्पोर्ट्स मोड है, जो आपको फिजिकल एक्टिविटीज की जानकारी देता है. Noise Pulse 2 Max 1.85″ Display Price: Rs 1,399
5. Noise ColorFit Pulse 3 Smart Watch
प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ आ रहा नॉइस का यह स्मार्टवॉच बिना खराब हुए सालों साल चलता है,. इस स्मार्टवॉच में आपको 1.96 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल रहा है. Amazon Sale . में इस वॉच को आप 81% की छूट पर ऑर्डर कर सकते हैं. इस वॉच में ऑटो स्पोर्ट डिटेक्शन फंक्शन है. यह ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन के साथत आता है.
यहां देखें
इसमें 170 से अधिक वॉच फेसेज हैं, जिसे आप रोजाना बदल सकते हैं. लड़के और लड़कियां दोनों इस वॉच को कैरी कर सकते हैं. मिडनाइट ब्लैक कलर का यह वॉच सभी कैजुअल आउटफिट्स के साथ पेयर होने के लिए सूटेबल है. Noise ColorFit Pulse 3 Smart Watch Price: Rs 1,299
Amazon Sale Offers में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए हमारा चैनल उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का हमारा चैनल के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
गिर गए Noise Pulse Smartwatch के दाम, जल्दी ऑर्डर करें Amazon Sale Offers से 81% तक की छूट पर
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,