Desh-Duniya – वाटरप्रूफ डिजाइन वाले Solar Lights For Garden से बढ़ेगी बगीचे की शोभा, पूरी रात देगी तेज रोशनी #INA
वाटरप्रूफ डिजाइन वाले Solar Lights For Garden से बढ़ेगी बगीचे की शोभा, पूरी रात देगी तेज रोशनी
Solar Lights For Garden: घर में अच्छा सा गार्डन है, लेकिन लाइट न होने की वजह से शाम के वक्त यह काफी सुनसान लगता है, तो इसमें आप अच्छी सी लाइटनिंग लगा सकते हैं. सोलर लाइट लगाने से आपका खर्चा कम आएगा और बिजली की भी बचत होगी. कम बिजली बिल में अगर आप लंबे समय तक इन लाइट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो टॉप क्वालिटी के सोलर लाइट्स ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर ये लाइट मार्केट प्राइस से बहुत कम दाम में मिलेंगे. इनसे आपका गार्डन क्लासी और सुंदर दिखेगा. गार्डन में अगर अच्छी लाइटनिंग रहेगी, तो आप यहां आराम से बैठकर चाय और कॉफी पी सकेंगे.
कड़कड़ाती ठंड में Amazon Sale 2024 के तगड़े ऑफर से स्टॉक हो रहा खाली
Solar Lights For Garden ऑटोमेटिक ऑपरेशन के साथ रिमोट कंट्रोल फंक्शन
आजकल घर के आगे आउटडोर गार्डन को काफी पसंद किया जा रहा है. मॉर्निंग वॉक या योगा करने के लिए ये ग्रीन स्पेस सूटेबल रहते हैं. हालांकि शाम के वक्त रोशनी न होने की वजह से इस स्पेस से हमें परेशानी भी होती है. अगर आप भी इसी समस्या का सामना कर रहे हैं और पूरे ग्रीन स्पेस में लाइट्स लगाने की सोच रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे लाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सेटअप करने में आपका पैसा काफी कम खर्च होगा. इन Solar Garden Lights को आप आसानी से ऑपरेट कर सकेंगे. अंधेरा होने पर यह अपने आप जलने लगेंगे और ऑटोमेटिकली ऑफ भी हो जाएगा.
1. WIDEWINGS Solar Lights Outdoor
100 एलईडी बल्ब के साथ आ रही यह सोलर लाइट बड़े स्पेस एरिया के लिए सूटेबल है. एनर्जी सेविंग मोड पर यह काम करती है. इसमें इको फ्रेंडली ऑप्शन है. लॉन्ग टाइम बैटरी लाइफ के लिए इसमें 1200mAh की बैटरी दी गई है. सिंगल चार्ज में यह 10 घंटे काम करती है. इस Garden Lamp Solar में 3 इंटेलीजेंट मोशन सेंसर दिया गया है. स्ट्रॉन्ग लॉन्ग लाइट, डिम लाइट और ब्राइट लाइट मोड में इसे आप जला सकते हैं.
यहां देखें
20-29 फुट तक के एरिया में यह रोशनी देती है. इसे हाई क्वालिटी के ABS मटेरियल से बनाया गया है, जिससे इसमें आपको हीट रेजिस्टेंट और ड्युरेबल फीचर मिलता है. बारिश के मौसम में यह लाइट काम करती है. WIDEWINGS Solar Lights Outdoor Price: Rs 349
2. AADYA ALLEY Solar Wall Lights Outdoor
यह आद्या एली ब्रांड की सोलर लाइट है, जिसमें ऑटो ऑन/ऑफ सेंसर है. यानी कि इसे आपको ऑपरेट नहीं करना पड़ेगा. रोशनी के हिसाब से यह खुद काम करती है. डस्क-टू-डॉन सेंसर इसे ब्राइटनेस की जानकारी देता है, जिससे इस दिन और रात का पता चलता है. दिन में पूरी तरह से चार्ज होने के बाद यह Solar Garden Lights 12 घंटे तक काम करती है.
यहां देखें
सोलर वॉल लाइट में एक बिल्ट-इन इंटेलिजेंट मोशन सेंसर है, जो 8 मीटर के अंदर 120 डिग्री एरिया को कवर करती है. इसमें 3 अलग-अलग ब्राइटनेस मोड है. इसका इस्तेमाल पोर्च, डेक, आंगन, गेराज के दरवाजे और गार्डन में किया जा सकता है. AADYA ALLEY Solar Wall Lights Outdoor Price: Rs 329
3. IDELLA 20 Led Solar Motion Sensor Light
बिना बिजली के लाइट जलानी हो, तो एलईडी सोलर मोशन सेंसर वाली यह लाइट घर ले आइए. इसमें आपको ईजी इंस्टॉलेशन मिलता है. बिना तार के झंझट के इसे आप इंस्टॉल कर सकते हैं. रात में यह लाइट ऑटोमेटिकली ऑन हो जाती है. तेज रोशनी के लिए इसमें 20 एलईडी लाइट लगी है. आउटडोर गार्डन एरिया में इस Garden Lamp Solar को आप सेटअप कर सकते हैं.
यहां देखें
बारिश के मौसम में यह खराब नहीं होती है. कम धूप में भी इसे चार्ज किया जा सकता है. इसमें मल्टीकलर ऑप्शन है, जिससे आउटडोर एरिया में केवल रोशनी नहीं बल्कि खूबसूरती भी बढ़ती है. यह इस लिस्ट की सबसे किफायती सोलर लाइट है. IDELLA 20 Led Solar Motion Sensor Light Price: Rs 299
यह भी पढ़ें: Best Idli Maker में झटपट तैयार होगी इडली और लगेगी लाजवाब
4. Homehop Solar Light Outdoor
होमशॉप की यह सोलर लाइट 50 वॉट की है. इसमें आपको ऑटोमेटिक डेकोरिटिव फंक्शन मिल रहा है, जो न केवल घर की खूबसूरती को बढ़ाता है, बल्कि तेज रोशनी भी देता है. वाटरप्रूफ फीचर्स की वजह से इसे आप जब चाहे यूज कर सकते हैं. इसमें वॉल माउंट फंक्शन है. यह Solar Lights For Garden गार्डन, बालकनी, ऑडिटोरियम में लगाने के लिए सूटेबल है.
यहां देखें
इसमें आपको रिमोट कंट्रोल ऑपरेशन मिल रहा है. सोलर लाइट को इंस्टॉल करना आसान है. ABS मटेरियल से बने होने की वजह से इसमें आपको अच्छी मजबूती मिलती है. पिछले महीने इस सोलर लाइट को 1 हजार से ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया है. Homehop Solar Light Outdoor Price: Rs 1,519
5. Ohotter Aluminium Outdoor Solar Light
270 डिग्री एरिया कवर करने वाली यह सोलर लाइट 3 लाइट पैनल के साथ आती है. इससे आपके पूरे आउटडोर स्पेस में अच्छी लाइटनिंग मिलती है. 6-8 घंटे में यह फुल चार्ज हो जाती है. 12 घंटे तक इसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं. रास्ते से गुजरते वक्त यह Solar Garden Lights अपने आप ऑन हो जाती है और पास करने के बाद बंद हो जाती है.
यहां देखें
इसमें Ip65 वाटरप्रूफ फीचर है. तेज रोशनी के लिए इसमें 138 एलईडी लाइट दी गई है. सोलर लाइट में 2400mAh की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बिना खराब हुए इस सोलर लाइट को आप कई साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं. Ohotter Aluminium Outdoor Solar Light Price: Rs 999
Solar Lights For Garden में अन्य विकल्प यहां देखे.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए हमारा चैनल उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का हमारा चैनल के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
वाटरप्रूफ डिजाइन वाले Solar Lights For Garden से बढ़ेगी बगीचे की शोभा, पूरी रात देगी तेज रोशनी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,