देश – 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रोहित मांगेगा अरमान से माफी, अभिरा करेगी ये काम #INA

स्टार प्लस का फेवरेट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि रूही दक्ष को घिरने के लिए छोड़ देती है. जिसके बाद सब लोग मिलकर उसे घर से बाहर निकाल देते है. वहीं इसके बाद रूही अभिर को फोन करती है और उसे अपनी तरफ करने की कोशिश करती है.
अभिर करेगा हंगामा
पोद्दार परिवार मंदिर में दक्ष के लिए पूजा का आयोजन करता है. सभी मिलकर सज-धजकर मंदिर जाते हैं और पूजा की तैयारियां करते हैं. आज दक्ष के लिए पूजा की जाएगी और उसे माता की चुन्नी पहनाई जाएगी, लेकिन शो में ऐसा हंगामा खड़ा होगा जो आपको हैरान कर देगा. दरअसल मंदिर में अभीर आएगा वह अपने साथ रुही को लेकर आएगा. अभीर मंदिर में ढोल बजाते हुए एंट्री लेता है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. अभीर कहता है वह अपने भांजे के लिए लॉकेट लाया है, उस लॉकेट पर अभीर ने आर-आर लिखवाया है, जिसका मतलब है रोहित और रुही.
रूही की गोद में जाएगा दक्ष
अभीर पूजा करने के बाद दक्ष को अभिरा की गोद में देने जाता है लेकिन वह रास्ता बदल लेता है और रुही की तरफ जाने लगता है. सभी यही देखकर हैरान होते हैं कि अभीर अभिरा को छोड़कर कहा जा रहा है. अभीर रुही की गोद में दक्ष को देता है और माता रानी की चुन्नी भी उसे ही पहना देता है. अभिरा बार-बार कहती है कि वो मेरा बेटा है.
आएगा ये ट्विस्ट
हफ्ते शो में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है जब रुही को अपने बेटे का सच पता चल जाएगा. अभिरा दक्ष को लेकर भाग जाएगी और रुही अरमान को धमकी देती है कि मैं अभिरा को जेल में भेज दूंगी.
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र के बच्चों से लेकर नाती-पोतों तक, देखिए परिवार संग उनकी अनदेखी तस्वीरें
ये भी पढ़ें- बचपन से ही मां बनना चाहती थी ये एक्ट्रेस, दो बच्चें होने के बाद किया खुलासा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.