देश – 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा के खिलाफ FIR दर्ज करवाएगी रूही, सच साबित करेगा ये इंसान #INA

स्टार प्लस का फेवरेट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. वहीं शो में कई नए ट्विस्ट आने वाले है. जिससे शो और भी मजेदार होने वाला है. शो में अब तक आपने देखा कि अभिरा को दक्ष का सच पता चल जाता है. जिसके बाद वो सदमें में चली जाती है.
अरमान अभीर की लड़ाई
शो में आपने देखा कि सब लोग अरमान से नफरत करने लग जाते है. वहीं अभिरा अपने बच्चे को किसी के और के पास देखकर बेहोश हो जाती है. वहीं अभीर अरमान को उससे दूर कर देता है और उसे लेकर घर चला जाता है. जिसके बाद अरमान भी अभीरा से मिलने के लिए गोयनका हाउस पहुंच जाता है. वहीं बेहोशी की हालत में भी अभिरा बार-बार बीएसपी का नाम पुकारती है. वहीं अरमान को कोई भी घर में घुसने नहीं देता है. जिसके बाद अरमान अभीर से लड़ाई कर के घर में घुस जाता है.
दक्ष को अभिरा को कहने के लिए कहेंगे
वहीं पौद्दार हाउस में बीएसपी रुही की गोद में आकर चुप नहीं होता और रोता रहता है. जिसके बाद हर कोई रुही को समझाता है कि वो अभिरा को बच्चा सौंप दे ताकि दक्ष चुप हो जाए. जिसके बाद रूही गुस्सा हो जाती है और कहती है कि उसे अभिरा की जरूरत नहीं है. गुस्से में आकर रुही विद्या से वादा मांगती है कि अभिरा को वो कभी दक्ष के पास ना आने और ना ही छूने दे.
ये शख्स लाएगा सच्चाई
वहीं इस वादे को सुनने के बाद दादी-सा रूही और विद्या को खरी खोटी सुनाने लगती है. वहीं आने वाले एपिसोड में अभिरा बीएसपी को चुरा लेता है और भाग जाती है. जिसके बाद रूही अभिरा को जेल पहुंचाने की बात करती है. इसके अलावा शो में रोहित और अरमान की बात मनोज सुन लेता है और सबको सच्चाई बताने का फैसला करता है.
ये भी पढ़ें- सलमा खान ने बर्थडे पर सौतन के साथ किया ऐसा डांस, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- ‘हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं है’, बजरंग दल के विरोध के बीच दिलजीत दोसांझ ने दिया जवाब
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.