Dev Deepawali: 17 लाख दीयों से जगमगाएगा पूरा काशी, बाबा विश्वनाथ की होगी खास पूजा, जानें कैसा रहेगा कार्यक्रम #INA

Dev Deepawali: आज देश भर में देव दीपावली मनाई जा रही है. दुनिया के प्राचीनतम शहरों में शुमार काशी में आज धूमधाम के साथ देव दीपावली मनाई जाएगी. काशी में आज भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. वे नमो घाट का भी उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और राज्य के प्रर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहेंगे. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- UP: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुलिस की बहस, कोतवाल ने फाड़ी अपनी वर्दी; देखें VIDEO

काशी में होगा आज यह सभी कार्यक्रम 

जिला कलेक्टर डीएम एस राजलिंगम ने बताया कि काशी के 84 घाटों, कुंडों, तालाबों और देवालयों में जनसहभागिता से 17 लाख दीये जलाए जाएंगे. चेतसिंह घाट पर लेजर शो आयोजित किया जाएगा. चार बार शो होगा, शाम 5.30 बजे, शाम सात बजे, रात आठ बजे और रात 8.45 बजे. 25 मिनट का थ्रीडी लेजर प्रोजेक्शन मैपिंग शो, लेजर लाइट एंड साउंड शो भी होगा.

इसके अलावा, काशी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर 21 अर्चक गंगा आरती करेंगे. वे शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर भी देंगे. शीतला घाट पर मनोज तिवारी और नमो घाट पर कल्पना पटवारी कार्यक्रम करेंगे. इन सबके बाद देव दिवाली से जुड़े कार्यक्रम शुरू होंगे. उम्मीद है कि 10 लाख से अधिक पर्यटक आज काशी आएंगे. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- दो मिनट में चेक करें आपके मोबाइल नंबर पर कितने नंबर रजिस्टर्ड हैं, फर्जी नंबर ऐसे ब्लॉक करें

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में होगी खास पूजा और सजावट

देव दिवाली के अवसर पर बाबा विश्वनाथ की खास पूजा–अर्चना की जाएगी. बाबा का दरबार फूलों से सज चुका है. लाइटिंग भी की जा रही है. पूरा मंदिर दीपों की रोशनी से जगमगाएगा. 

क्रूज से कार्यक्रम का लुत्फ उठाएंगे वीवीआईपी

खास बात है कि सभी वीवीआईपी विवेकानंद क्रूज पर रहेंगे. इसी घाट से वे सभी कार्यक्रम का आनंद लेंगे. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री और सांसद भी शामिल होंगे. जल पुलिस और एंबुलेंस क्रूज के आसपास तैनात रहेगी. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- पेट्रोल पंप पर फ्री में मिलती है ये सुविधाएं, आज ही जान लें नहीं तो हो जाएगा नुकसान


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science