Devendra fadnavis: ‘पिता को जेल में डालने वाली इंदिरा थीं’, बचपन में फडणवीस ने ऐसे निकाला था इस बात का गुबार #INA
Devendra fadnavis: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में दिग्गज बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज यानी गुरुवार को शपथ ले ली है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने फडणवीस को मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी और एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री फडणवीस के बचपन के एक रोचक किस्सा सुर्खियों में बना हुआ है, जिसमें बताया गया है कि फडणवीस को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के नाम से क्यों चिढ़ हो गई और उन्होंने इस बात का गुबार कैसे निकाला था.
जरूर पढ़ें: Parliament में गूंजा OCCRP मुद्दा, BJP सांसद ने उठाया विदेशी साजिश से पर्दा, विपक्ष पर देते नहीं बना जवाब!
जब फडणवीस के पिता को जेल भेजा गया
देवेंद्र फडणवीस नागपुर के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम गंगाधर राव फडणवीस था. उनका भी बीजेपी से गहरा नाता था. वे बीजेपी के एमएलसी थे और जनसंघ के सक्रिय सदस्य थे. पिता से ही उन्होंने राजनीति के दांवपेच सीखे. पिता से प्रभावित होकर देवेंद्र फडणवीस बचपन में ही संघ से जुड़ गए और नियमित रूप से उसकी शाखाओं में जाने लगे.
फिर इंदिरा नाम से हो गई थी नफरत
बात 1975 की है, जब देश में इमरजेंसी लगी तो ये बाल देवेंद्र फडणवीस के लिए किसी बुरी सपने से कम नहीं थी. उनके पिता गंगाधर राव को जेल में डाल दिया गया था. उस वक्त देवेंद्र फडणवीस की उम्र 5 साल की थी. पिता को जेल भेजे जाने की वजह से बचपन में वे इंदिरा गांधी के नाम से नफरत करने लगे. वे पूर्व इंदिरा गांधी को ही अपने पिता की गिरफ्तारी के लिए जिम्मेदार मानते थे.
जरूर पढ़ें: Drishti-10 Starliner: क्या है दृष्टि 10 स्टारलाइनर, जिसकी धमक से हिले China-PAK, सामने नहीं टिकता कोई!
एक रिपोर्ट के अनुसार, बचपन में देवेंद्र फडणवीस का एडमिशन उनके पिता गंगाधर राव फडणवीस ने इंदिरा कॉन्वेंट स्कूल में कराया था. जब उनके पिता को जेल भेजा गया था तो उन्होंने स्कूल में अपनी पढ़ाई जारी रखने से इनकार कर दिया. वजह, स्कूल के नाम में इंदिरा नाम था. इसके बाद वे स्कूल बदलने की जिद पर अड़ गए. बाद में देवेंद्र फडणवीस ने सरस्वती विद्यालय स्कूल में दाखिला ले लिया.
जरूर पढ़ें: ISRO की अंतरिक्ष में बड़ी छलांग, लॉन्च किया PSLV-C59/PROBA-3 मिशन, जानें सूरज के किस रहस्य से उठाएगा पर्दा?
एक मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने इंदिरा कॉन्वेंट स्कूल न जाने के पीछे की वजह का खुलासा किया था. तब उन्होंने बताया था कि आपातकाल के दौरान इंदिरा जी ने उनके पिता को 2 साल जेल में रखा था. पांच साल का बच्चा होने के नाते उन्हें यही पता था कि उनके पिता को जेल में डालने वाली इंदिरा जी हैं. इसलिए उन्होंने घर आकर मां से कहा था कि जिस इंदिरा जी ने उनके पिताजी को जेल में डाला, वे उस स्कूल में नहीं जाएंगे. इस तरह बचपन में देवेंद्र फडणवीस ने अपने दिल का गुबार निकाला था.
जरूर पढ़ें: हो गया खेला! Elon Musk की टेक्नोलॉजी से तस्करों ने India में कर दिया बड़ा कांड, पहुंचाई अरबों की ड्रग्स खेप
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.