खाना खत्म होने पर फायरिंग कर फैलाई दहशत, ढाबा संचालक को लगी गोली

आगरा। 19 दिसंबर(अजीत कुमार कुशवाह)थाना सदर क्षेत्र के ईदगाह बस स्टैंड के पास देर रात एक ढाबे पर खाना न मिलने पर युवकों ने फायरिंग कर दी गोली की आवाज सुनकर मौजूद लोगों मे अफरा तफरी मच गई। एक गोली ढाबा संचालक को लगी फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

घटना बुधवार देर रात करीब 12 बजे की है। ईदगाह बस स्टैंड के पास अग्रवाल ढाबा है। ढाबे पर काले रंग की कार आकर रुकी कार में करीब 5 युवक खाना खाने ढाबे पर पहुंचे। कार सवार युवकों ने ढाबा कर्मचारी को खाने का ऑर्डर दिया कर्मचारी ने खाना खत्म होने की बात कही। जिस बात पर युवक कर्मचारी पर खाना लगाने का दवाब बनाने लगे। ढाबा संचालक जीतू ने युवकों से कहाकि उनके पास न रोटी है न ही सब्जी। अब ढाबा बंद करने का टाइम है। इस बात से नाराज होकर एक युवक कार से तमंचा निकाल लाया और उसने कर्मचारी पर तमंचा तान दिया। उससे खाना बनाने को कहने लगा। दहशत फैलाने के लिए उसने हवा में फायरिंग कर दी। इसके बाद ढाबा संचालक को गोली मार दी जिससे ढाबा पर मौजूद लोगों मे दहसत फैल गई। ढाबे पर काम करने वाले युवक ने बताया कि कार सवार दबंगों ने 4 राउंड फायर किए। इसके बाद कार सवार भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Show More
Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News