डायमंड किंग ने PM Modi को दिया करोड़ों का मैप, दुन‍िया में हीरे से बना भारत का पहला नक्‍शा #INA

Diamond king priceless gift pm modi: पीएम मोदी को वैसे तो सारी दुन‍िया से ग‍िफ्ट म‍िलते हैं और उनकी काफी कीमत भी होती है लेक‍िन इस बार उन्‍हें जो ग‍िफ्ट म‍िला है, वह यून‍िक और अमूल्‍य है. उन्‍हें हीरे से बनाया गया भारत का मैप उपहार में म‍िला जो दुन‍िया में पहला ऐसा भारत का मैप है जो हीरे का बना है. 

इस मैप को बीजेपी के राज्‍यसभा सांसद गोव‍िंद भाई ढोलक‍िया ने पीएम मोदी को भेंट क‍िया है ज‍िसकी कीमत करोडों में बताई जा रही है. इस मैप को बनाने में दो हीरे तो टूट ही गए. तीसरे प्रयास में यह हीरे का मैप बना था. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ऑफ‍िस में उड़ने वाले सांप को देखकर उड़े होश, दुर्लभ प्रजाति का है ये ‘तक्षक नाग’

हीरे से बना भारत का मैप द‍िया

इस बारे में न्‍यूज नेशन के र‍िपोर्टर ने गोव‍िंद भाई ढोलक‍िया से खास बातचीत की. ढोलक‍िया ने बताया,’हम पीएम मोदी को ऐसी चीज भेंट करना चाहते थे जो बहुत ही यून‍िक और स्‍पेशल हो. पीएम मोदी हमारे देश के रत्‍न हैं तो हम उन्‍हें रत्‍न ही भेंट करना चाहते थे लेक‍िन कौन सा , इस बारे में हमने काफी द‍िनों तक सोचा और प्लान‍िंग की. फ‍िर हमारे द‍िमाग में आया क‍ि क्‍योंक‍ि हीरे से बना भारत का मैप द‍िया जाए लेक‍िन यह हमें भी नहीं पता था क‍ि हम ऐसा कर पाएंगे या नहीं? फिर भी हमने प्रयास क‍िया और इस काम में लग गए.’

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  Maharashtra में क्‍या होने वाला है बड़ा खेला, श‍िवसेना नेता ने बातों ही बातों में बता द‍िया

पहला ऐसा मैप है जो हीरे पर बना

ढोलक‍िया ने आगे बताया,’इस मैप को बनाने में हमारे 40 लाख के दो हीरे पहले ही टूट गए लेक‍िन हमने ह‍िम्‍मत नहीं हारी और तीसरी बार कोश‍िश की. तीसरी बार की कोश‍िश में यह हीरे का यह भारत का मैप बनकर तैयार हुआ ज‍िसे हमने पीएम मोदी को उपहार में द‍िया. यह दुन‍िया में पहला ऐसा मैप है जो हीरे पर बना है. इसमें लेजर टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल कर इसे काटा गया और फ‍िर इसे सावधानी से पॉल‍िश क‍िया गया.’ 

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  Bangladesh में ह‍िंदुओं पर हमले का खतरनाक सच, ढाका की सड़कों पर लहूलु‍हान घूमे शख्‍स की आपबीती


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News