सीजेए की ऑनलाइन बैठक में हुई मीडिया कार्यशाला, संगठन व पत्रकारिता पर हुई चर्चा

  • साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी रहे मुख्य अतिथि
  • एनडीटीवी इंडिया के निशात रज़ा सिद्दीकी ने दी मीडिया क्लास
  • भाजपा प्रवक्ता आशीष तिवारी ने मीडिया के प्रति रखी सरकार की सोंच

लखनऊ। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) की ऑनलाइन गूगल मीट में संगठन चर्चा के साथ ही मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस ऑनलाइन बैठक के माध्यम से वर्तमान समय में पत्रकारिता एवं खासकर डिजिटल मीडिया की पत्रकारिता पर फोकस रखते हुए मीडिया टिप्स दिया गया।

Table of Contents

बताते चलें कि पत्रकारों एवं कलमकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) की ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी ने किया जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता आशीष तिवारी ने उपस्थिति दर्ज करते हुए पत्रकारों के साथ वर्तमान की भाजपा सरकार की रणनीति पर खासा चर्चा किया। चर्चा के दौरान श्री तिवारी ने बताया कि पत्रकारों को अपना काम अपने विवेक एवं पत्रकारिता धर्म से करना चाहिए न कि किसी के बहकाने एवं बरगलाने में करना चाहिए। वहीं देश में मीडिया को चौथा स्तंभ घोषित करने, मीडिया आयोग का गठन करने के साथ ही हर जनपद में पत्रकार भवन के निर्माण पर उन्होंने कहा कि सरकार इस पर काम कर रही है और जल्द ही पत्रकारों को वो मिलेगा जोकि आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया है।

इसी दौरान आशीष तिवारी ने हाल ही में महाकुम्भ पर गाये अपने गीत महाकुम्भ को करता विश्व प्रणाम, श्री राम जय राम जय जय राम को गाकर इस भक्ति गीत को ज्यादा से ज्यादा देखने, लाइक करने और शेयर करने का सहयोग माँगा है। इसके बाद माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के पूर्व छात्र एवं एनडीटीवी इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार निशात रज़ा सिद्दीकी ने अपने अनुभवों के साथ मीडिया वर्कशॉप (कार्यशाला) की शुरुआत की। मीडिया वर्कशॉप में उन्होंने पत्रकारिता की बेसिक से लेकर एडवांस स्तर तक की जानकारी साझा करते हुए लोगों को खबर में क्या करें और क्या न करें की जानकारी बताई है। इस दौरान उन्होंने कई केस स्टडी पर भी फोकस करते हुए टिप्स दिए हैं।

वर्कशॉप के अंत में गूगल मीट में उपस्थित पत्रकारों से सवाल – सवाब का दौर चला। इसी क्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार शाश्वत तिवारी ने संगठन के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए संगठन की रुपरेखा एवं मांगों पर बखान किया है। श्री तिवारी ने कहा कि जल्द ही संगठन का प्रतिनिधिमण्डल राज्यपाल से लेकर महामहिम राष्ट्रपति तक मिलकर देश में मीडिया को संवैधानिक दर्जा राजपत्र पर दिलाया जाए तथा देश में मीडिया आयोग का गठन के साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून भी बेहद जरुरी है। इसी के साथ संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया सम्मान निधि की मांग की है। श्री खान ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून बेहद जरुरी है क्यूंकि आज सरकारी काम में बाधा के नाम पर पत्रकारों पर मुकदमा आम हो गया है लेकिन पत्रकारों के काम में बाधा डालने वालों पर कोई कार्यवाही तय नहीं है जिसलिए मीडिया का काम अधूरा है वहीं देश में मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ राजपत्र में घोषित किया जाए अन्यथा मीडिया संस्थान, मीडिया संगठन एवं मीडिया पाठ्यक्रमों को बंद किया जाए ताकि मीडिया रहे तो शान से जिन्दा रहे अन्यथा गोदी और मुर्दा मीडिया न रहे क्यूंकि देश का चौथा स्तम्भ ख़त्म होने वाला है जिसे बचाने की मुहिम भी चलानी है।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार इसरार अहमद, फतेहपुर जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, जिला उपाध्यक्ष करम मोहम्मद, जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार, जिला सचिव धीर सिंह यादव एवं मानेन्द्र कुमार, खागा तहसील उपाध्यक्ष महेश चौधरी, तहसील सचिव नाजिया शेख़, तहसील कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार विश्वकर्मा, बिंदकी तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, प्रयागराज जनपद कोषाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, कमरुल निशा, अभिशेष, रावेन्द्र सहित कई अन्य संगठनों व कई जनपदों के पत्रकार तथा अन्य लोग उपस्थित रहे हैं।
__

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News