समाहरणालय परिसर स्थित लान/पार्क में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मिंटू राय संवाददाता अररिया

अररिया, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय परिसर स्थित लान/पार्क में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अररिया एवं उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी मतदाताओं को ‘‘मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ’’ दिलायी गयी। जिला स्तरीय मुख्य समारोह के सभी गतिविधियों का लाइव टेलिकास्ट सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्वीटर आदि के माध्यम से भी किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में सभी मतदाताओं को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’’ के महत्व को बताया गया। खासकर नये युवा मतदाताओं को वोट जैसा महापर्व में आगे बढ़कर अपनी भागीदारी निभाने को लेकर प्रेरित किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 23 बी.एल.ओ. एवं 10 अन्य पदाधिकारी/कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं जिला आइकाॅन श्री अमर आनन्द, श्रीमती प्रिया राज एवं श्री एम.ए. साून द्वारा मतदाताओं को गीत के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी अररिया डाॅ रामबाबू कुमार द्वारा बताया गया कि आज जिलास्तर से लेकर प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।
समारोह के अंत मे उपस्थित मतदाताओं एवं पदाधिकारी गण द्वारा वोटर सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेते नजर आए। जिलास्तरीय समारोह में जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया श्री सुशील कुमार, वरीय उप समाहर्ता अररिया श्री संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया श्री अनिकेत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अररिया डाॅ राम बाबु कुमार, वरीय उप समाहर्ता अररिया श्री अरविन्द कुमार, जिला पीडब्लूडी आइकॉन श्रीमती साबरा तरन्नुम सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी गण एवं समाहरणालय के कर्मी तथा मतदातागण उपस्थित थे।
निर्वाचन से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ. किए गए सम्मानित-
46-नरपतगंज के बीएलओ श्री राजेश कुमार, श्रीमती राधा देवी
47-रानीगंज के बीएलओ श्री रिंकू कुमार, श्री बंसीधर ऋषिदेव, श्री मिथिलेश कुमार पासवान, श्री शंकर राम, श्री अजय कुमार
48-फारबिसगंज के बीएलओ श्रीमती मीनू कुमारी, श्री विद्यानंद ठाकुर, श्री मदन कुमार
49-अररिया के श्री नीरज कुमार यादव, श्री दीनबंधु झा, श्रीमती गुंजन कुमारी, श्री वीरेश झा, श्री निशा प्रवीण
50-जोकीहाट के श्री तेजनारायण मंडल, श्री प्रमोद कुमार, मो उमर इकबाल, मो केशर आलम, मो शाबीर आलम
51-सिकटी के चंदन गिरी, मो शाहनवाज, श्री पंकज झा
इसके अलावा अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री अमर कुमार एवं श्री अविनाश कृष्ण, जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी श्री अब्दुश शाकिब, श्री मंगल कुमार शर्मा, श्री बबलू कुमार मंडल, श्री सरफराज आलम सहित एआरओ के डाटा एंट्री ऑपरेटर को सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।