आगामी पर्व/त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा नगर क्षेत्र में पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को कराया गया सुरक्षा का एहसास तथा अधिनस्थों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

 

Table of Contents
  1. *आगामी पर्व/त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा नगर क्षेत्र में पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को कराया गया सुरक्षा का एहसास तथा अधिनस्थों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।*

 

Table of Contents

अवगत कराना है कि जनपद में आगामी पर्व/त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु आज दिनांक 22.02.2025 को जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा व पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह द्वारा नगर क्षेत्र के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर स्थानीय पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। साथ ही अधीकारीगण द्वारा स्थानीय लोगों से वार्ता कर आपसी सौहार्द बनाये रखने, सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करने, किसी भी भ्रामक पोस्ट की पुष्टि उच्चाधिकारीगण से करने, साथ की कोई भी ऐसी गतिविधि जिससे आपसी सौहार्द खराब हो, ना करने तथा किसी भी कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनने की अपील की गई। अधिकारीगण द्वारा पुलिसबल को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, भीडभाड वाले स्थान/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा मार्केट एरिया में लगातार गश्त करने, असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया गया।

 पैदल गश्त के दौरान अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह. पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्टर समीर कुमार

Mo 8126311048

 

Table of Contents

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News