खेती में नवाचार एवं अधिक मुनाफा हेतु करें ड्रैगन फ्रूट एवं अनानास की खेती : जिलाधिकारी वैशाली
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
वैशाली हाजीपुर। जिलाधिकारी वैशाली की अध्यक्षता में जिला मत्स्य विभाग एवं कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गई ।जिला अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों से संबंधित कार्यों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की । विभागों के कार्य व लक्ष्य प्राप्ति का अनुपात पिछले रिपोर्ट अनुसार अद्यतन प्रगति आदि की विस्तृत जानकारी ली। कार्यादेश के अनुपात में लक्ष्य की पूर्ति व शेष बचे कार्यों की भी जानकारी ली ।
मत्स्य विभाग के अधिकारी को जिला में प्रतिदिन 22 टन से 100 टन फीड मछली के भोजन वाले दाने की उत्पादन की प्राप्ति बताया । साथ ही जिला में अन्य प्रखंडों में चल रहे फीड उत्पादन की भी विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी महोदय ने एस बी आई बैंक अन्य विभाग व किसानों से भी उनसे संबंधित अनेकों जानकारी ली एवं विस्तृत दिशा निर्देश भी दिया। जिला पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित ड्रैगन फ्रूट ,स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे किसानों से उनके खेती की पूर्ण प्रक्रिया व उत्पादन मुनाफा, लागत बाजार की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी ली एवं मॉनिटर डिस्प्ले पर किसानों को उक्त संबंधी खेती के लिए विस्तृत व आवश्यक दिशा निर्देश उदाहरण सहित दिया।उन्होंने ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी व अनानास की खेती को काफी अधिक मुनाफा व खेती में जिले के लिए नवाचार हेतु काफी प्रोत्साहित किया । उन्होंने इन फलों की खेती हेतु उपस्थित पदाधिकारियों व किसानों को कई निर्देश सुझाव भी दिया व प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने आत्मा को उक्त फलों की खेती संबंधित कर्यशाला का आयोजन हेतु निर्देश दिया व सभी किसानों को इस खेती में प्रयास करने का आदेश दिया। उन्होंने प्रखंडवार मिट्टी की परीक्षण का भी आदेश दिया। उन्होंने जिला में ड्रैगन फ्रूट व अनानास की खेती में उन्नत स्थान प्राप्त करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने विजुअल माध्यम से किसानों को ड्रैगन फुट की अनेक किस्म व उनके पाए जाने वाले मिनरल विटामिन व प्राप्त मुनाफा आदि की भी विस्तृत जानकारी दी। प्रत्येक प्रखंड के पांच पांच किसानों को उक्त खेती का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने किसानों की जागरूकता व कृषि नवाचार हेतु ड्रैगन फुट की खेती कर रहे हैं किसान की जिला जनसंपर्क विभाग से साक्षात्कार का भी आदेश दिया ताकि जिले की अधिक से अधिक किसान इस खेती के लिए प्रेरित हो और कृषि क्षेत्र में प्रगति कर सकें। बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी वैशाली ,जिला कृषि पदाधिकारी वैशाली,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ,अनुमंडल मत्स्य पदाधिकारी, अन्य पदाधिकारी एवं कई किसान उपस्थित रहे।