जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया ने नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
बेतियां । जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, शौर्य सुमन ने संयुक्त रूप से नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया।
नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान रथ जिले के गाँवों, हाट-बाजार सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर जाकर आमजन को नशामुक्ति के लिए जागरूक एवं प्रेरित करेगा।
ज्ञातव्य हो कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू किये 08 साल हो गए हैं। शराब बंदी के बाद लोगों के जीवन में काफी प्रगति हुई है। सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा मद्य निषेध एवं नशामुक्ति को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है ताकि लोग नशामुक्ति के लाभों से अवगत हो सके।
इस अवसर पर विधायक वाल्मीकिनगर, धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रवीण कुमार राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।