सरस्वती पूजा को लेकर जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैग मार्च
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। जिला में शांतिपूर्ण और सौहार्द्र वातावरण में सरस्वती पूजा मने , इसको लेकर जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया।
उन्होंने महनार, लालगंज और हाजीपुर शहर में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अपर समाहर्ता, एसडीएम, एसडीपीओ तथा अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। डीएम और एसपी ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से सरस्वती पूजा मनाने की अपील की है।