जिला पदाधिकारी ने की विकास योजनाओं की गहन समीक्षा बैठक…गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ समय पर पूर्ण करें योजनाएं : डीएम ।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
![जिला पदाधिकारी ने की विकास योजनाओं की गहन समीक्षा बैठक…गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ समय पर पूर्ण करें योजनाएं : डीएम । जिला पदाधिकारी ने की विकास योजनाओं की गहन समीक्षा बैठक…गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ समय पर पूर्ण करें योजनाएं : डीएम ।](/wp-content/uploads/2025/01/090df42e-b088-4a48-8229-ff5b9ce084ad.webp)
वैशाली /हाजीपुर। जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा आज जिला में चल रहे विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की गई। समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने राजस्व, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान, पंचायत सरकार भवन, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तथा हर घर नल जल योजना आदि की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गुणवत्तापूर्ण एवं पूरी पारदर्शिता के साथ-साथ शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता जरूरी है। दाखिल खारिज और परिमार्जन के लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित करें। पंचायत सरकार भवन निर्माण की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिला में 278 पंचायत सरकार भवन का लक्ष्य है। इसमें से 48 पंचायत सरकार भवन निर्मित हो गया है। शेष 230 पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि शीघ्र शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें।
जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वैशाली जिला के सभी 16 प्रखंडों में पशु चिकित्सा सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी प्रारंभ है। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला के प्रायः सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों पर टेलिमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श दी जा रही है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं के प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना लागू है। इन दोनों योजनाओं के कुल लक्ष्य 24963 के विरुद्ध 20568 बालिकाओं को योजना का लाभ मिल चुका है।
महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में शत प्रतिशत लक्ष्य पा लिया गया है। जिला के लिए कुल लक्ष्य 1355 था और इतने ही लोग इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। बैठक में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, डीडीसी श्री कुंदन कुमार, निदेशक, डीआरडीए, सिविल सर्जन, डीपीआरओ सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।