Diwali वेकेशन पर निकली पटौदी फैमिली…बच्चों संग स्पॉट हुए सैफ-करीना, Photos #INA

Table of Contents

Kareena Kapoor-Saif vacation: बॉलीवुड के स्टार कपल सैफ अली खान और करीना कपूर का मुंबई में दीवाली मनाने का कोई इरादा नहीं है. दोनों ने त्योहार से पहले ही बिस्तर बोरिया बंध लिया है. कपल को पैपराजी ने बुधवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. दोनों दीवाली के लिए मालदीव में वेकेशन मनाने जा रहे हैं. करीना के साथ उनके दोनों बेटे जेह और तैमूर भी थे. कैजुअल लुक में कपल ने वेकेशन वाइव दी. 

करीना का कूल वेकेशन लुक
करीना कपूर फेस्टिवल के मौके पर अपने बच्चों को लेकर बाहर जाती हैं. वो बच्चों के बाहर घुमाने और बिना मीडिया के के सबसे दूर खेलने-कूदने का टाइम देना चाहती हैं. इसलिए एक्ट्रेस ने इस बार मालदीव में दीवाली मनाने का फैसला किया है. वेकेशन पर जाने के लिए करीना ने कैजुअल लुक कैरी किया. उन्होंने पर्पल कलर का को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था. ब्लैक शेड्स और पोनी टेल में दीवा हॉट लग रही थीं. 

सैफ ने बच्चों को संभाला 
करीना के अलावा उनके हैंडसम हंक पति सैफ अली खान भी कूल दिख रहे थे. सैफ एकदम सादगी भरे अंदाज में कुर्ता पजामा पहने दिखे. उन्होंने अपनिे छोटे बेटे जेह अली खान को गोद में लिया हुआ था. 

जेह ने शैतानियों से खींचा सबका ध्यान
करीना कपूर के छोटे साहबजादे जेह अली खान हमेशा मस्ती करते नजर आते हैं. वह काफी शैतान हैं और हमेशा शरारतें करते रहते हैं. छोटे जेह ने एयरपोर्ट पर भी पैपराजी का ध्यान खींचा. वह कैमरामैन को देखकर तरह-तरह के मुंह बनाने लगे. कभी मुंह छिराया तो  जेह करीना के साथ और तैमूर पापा सैफ के साथ होते हैं मगर इस बार उल्टा था. तैमूर मां करीना का हाथ थामे नजर आए. जेह ने सारी अटेंशन चुरा ली.

करीना और सैफ ने पैपराज़ी का अभिवादन भी किया और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं. करीना कपूर अक्सर त्यौहार पर मुंबई से बाहर चली जाती हैं. ऐसा वो अपने बच्चों के साथ फैमिली टाइम बिताने के लिए करती हैं. करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, वो चाहती हैं कि उनके बच्चे पब्लिक में घूमें, पार्क में खेले और मस्ती करें. वो मीडिया और भीड़ से दूर ही ऐसा कर सकते हैं. इसलिए वह फेस्टिवल देश के बाहर मनाती हैं.

ये भी पढ़ें- Prakash Raj On Salman: सलमान को कोई धमका नहीं सकता…वांटेड के ‘गनी भाई’ ने लॉरेंस बिश्नोई को ललकारा


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News