Tach – काम की बात: इमर्शन रॉड के इस्तेमाल में न करें ये 10 गलतियां, खरीदने से पहले ये 5 चीजें जरूर करें चेक

Immersion Rod Care: सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड का इस्तेमाल बढ़ जाता है और इसी के साथ ही दुर्घटनाओं के मामले भी बढ़ जाते हैं. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बीते दिनों इमर्शन राॅड से पानी गर्म कर रही एक महिला करंट लगने से बेहोश हो गई. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

इमर्शन रॉड गीजर की तुलना में काफी सस्ती होती है. यही वजह है कि बहुत से लोग सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए इसकी जमकर इस्तेमाल करते हैं. यह छोटा और पोर्टेबल भी होता है जिसे साथ में कहीं ले जाने में भी आसानी होती है. हालांकि, ये सिर्फ मैनुअल मोड में काम करता है. अगर इसका इस्तेमाल सावधानी से न किया जाए तो यह बहुत खतरनाक भी हो सकता है. तो चलिए जानते हैं इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते समय हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और जानेंगे कि इमर्शन राॅड कब खतरनाक हो सकता है और राॅड खरीदते समय कौन-सी चीजें चेक करनी चाहिए.

इमर्शन राॅड का इस्तेमाल करते समय 10 सावधानियां बरतें
1. इमर्शन राॅड के लिए 16 एम्पीयर वाले पाॅवर सप्लाई वाले साॅकेट का इस्तेमाल करें.
2. इस्तेमाल करने के पहले राॅड की वायरिंग और बिल्ड क्वालिटी चेक करें.
3. पानी गर्म करने के लिए स्टील-लोहे की नहीं, प्लास्टिक की बाल्टी का इस्तेमाल करें.
4. पानी की बाल्टी को सूखी जगह पर रखें.
5. इमर्शन राॅड का इस्तेमाल करते समय जूते-चप्पल जरूर पहनें.
6. राॅड को पानी में डालने के बाद ही स्वीच ऑन करें.
7. राॅड को पानी से बाहर निकालने से पहले ही स्वीच ऑफ कर दें.
8. पानी गर्म करते समय बाल्टी में हाथ न डालें.
9. बाल्टी को बच्चो और पेट्स की पहुंच से दूर रखें.
10. इस्तेमाल करने के बाद इमर्शन राॅड के प्लग को बिजली के बोर्ड से निकाल दें.

इमर्शन राॅड खरीदते समय 5 बातों का रखें ध्यान
1. राॅड की बिल्ड क्वालिटी चेक करें: मार्केट में कई लोकल ब्रांड्स के इमर्शन रॉड भी मिलते हैं जो सस्ते तो होते हैं लेकिन उनकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती. इमर्शन राॅड के वायर और स्टील की क्वालिटी अच्छी और टिकाऊ होनी चाहिए. रॉड का कवर यानी इंसुलेशन प्लास्टिक का है तो वह मजबूत होना चाहिए.

2. ISI मार्क देखकर ही खरीदें: अगर नई इमर्शन रॉड खरीद रहे हैं तो ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) द्वारा प्रमाणित ISI मार्क जरूर देखें. ISI मार्क अच्छी क्वालिटी की गारंटी होता है। ISI प्रमाणित रॉड के जल्दी खराब होने की आशंका कम रहती है.

3. कीमत और वारंटी पर ध्यान दें: खरीदने से पहले अलग-अलग कंपनियों की इमर्शन रॉड की कीमत चेक करें. उस पर कितने महीने की वारंटी या गारंटी है, यह जरूर पता करें. इससे किसी तरह की खराबी आने पर आसानी से उसे बदला जा सकता है. राॅड खरीदते समय उसकी क्वालिटी को प्राथमिकता दें.

4. पावर रेटिंग चेक करें: राॅड की पावर रेटिंग चेक करना बेहद जरूरी है. अगर आपके घर की वायरिंग इमर्शन रॉड की जरूरत के अनुसार नहीं हैं तो कम पावर वाला राॅड लें. इससे शार्ट सर्किट का खतरा नहीं होगा.

5. कस्टमर रिव्यू भी देखें: हमेशा किसी विश्वसनीय कंपनी का इमर्शन रॉड ही खरीदें. खरीदने से पहले उसके कस्टमर रिव्यू जरूर चेक करें. इससे आप बेहतर क्वालिटी की इमर्शन रॉड खरीद पाएंगे, जो लंबे समय तक चलेगी. कस्टमर रिव्यू देखने के लिए प्रोडक्ट की वेबसाइट और साॅपिंग एप्स की सहायता लें.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science