मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन के लिए डॉ.सुभद्रा कुमारी हुई सम्मानित

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय/ मिशन शक्ति फेज 5.0 अन्तर्गत “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, चन्दौली में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मिशन शक्ति के लिए निरंतर कार्य करने वाली जीजीआईसी। सैयदराजा की सहायक अध्यापिका डॉ.सुभद्रा कुमारी को उनको उत्कृष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया गया।इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग अन्य तीन महिलाओं सुश्री पूनम सिंह, श्रीमती उषा मौर्या, श्रीमती अपर्णा मालवीय,अंजू कुमारी रही। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव ने कहा कि हमारी शिक्षिकाएं निरंतर बालिकाओं के विकास के लिए तत्पर रहती है।उनके उत्थान के लिए बाकायदा काउंसलिंग करके उन्हें आगे बढ़ाती है।

स्वैच्छिक संगठन संस्थान, मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान, ग्राम्या संस्थान, बसौली नौगढ़, खुशी की उड़ान, चन्दौली के प्रतिनिधियों को भी द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये जाने हेतु प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टो एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, मा० सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास वर्मा एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर हर्षिका सिंह द्वारा उनकी समस्याओं को सुना गया।

जिसमें पॉक्सो एक्ट, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या सुमंगला योजना, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि से सम्बन्धित प्राप्त 05 प्रकरण में उपस्थित अधिकारियों ने सुना संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और बाल विवाह रोकने के लिए सभी को शपथ भी दिलाई

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science