यूपी के इस शहर में संभल कर चलाए गाड़ी, ये सड़कें हैं सबसे ज्यादा खतरनाक #INA

UP News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगातार सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही है. शुक्रवार को ही लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस और टैंकर आपस में टकरा गई. इस भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की जान चली गई. पीलीभीत से भी सड़क हादसे की खबर सामने आई, जहां गाड़ी में सवार एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. 

लखनऊ की सड़कें सबसे ज्यादा खतरनाक

इन तमाम खबरों के बीच यूपी परिवहन विभाग ने प्रदेश में सबसे ज्यादा हादसे होने वाले जगहों पर ब्लैक स्पॉट घोषित कर दिया है. इसमें सबसे खतरनाक सड़कें राजधानी लखनऊ की पाई गई है. नवाबों के शहर लखनऊ में कुल 86 ब्लैक स्पॉट बनाया गया है. यानि कि प्रदेश में सबसे ज्यादा इस साल कहीं कोई दुर्घटना हुई है तो वह लखनऊ है. 

इन सड़कों पर 49 फीसदी हादसे

परिवहन विभाग ने पहले स्थान पर लखनऊ, दूसरे स्थान पर आगरा, तीसरे स्थान पर प्रयागरजा और चौथे स्थान पर बरेली को रखा है. आगरा में 49 ब्लैकस्पॉट बनाया गया है. यानि कि सिर्फ इन चार जिलों को मिला दें तो प्रदेश में 49 फीसदी हासदे यहीं पर हुए हैं. यह देखते हुए इसे ब्लैक स्पॉट बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- UP-Bihar Weather Update: शीतलहर के साथ ही गिर गया तापमान, आज इन जिलों में होगी बारिश

लखनऊ में 86 ब्लैक स्पॉट

ब्लैक स्पॉट बनाकर सड़क परिवहन अब इन स्पॉट पर काम करने की योजना बना रही है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. इतना ही नहीं लखनऊ में 86 ब्लैक स्पॉट के साथ ही चार ब्लैक स्पॉट को रेड जोन भी घोषित कर दिया गया है. इन चार जगहों पर 46 सड़क हादसे रिकॉर्ड किए गए हैं. 

लखनऊ के सबसे खतरनाक ब्लैक स्पॉट जोन-

बाबागंगज-कुम्हरांवा मार्ग पर 
सीतापुर-लखनऊ मार्ग पर सीडीआरआई तिराहा
कुर्सी देवा-चिनहट मार्ग पर मोहान रोड के सामने
मलिहाबाद-अजगैन रास्ते पर माल रोड

क्या होता है ब्लैक स्पॉट?

सड़क परिवहन के द्वारा उन स्थानों को ब्लैक स्पॉट बनाया जाता है, जहां पिछले कुछ दिनों या सालों में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं दर्ज की जाती है. इन स्थानों पर ब्लैक स्पॉट घोषित कर दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जाता है. ब्लैक स्पॉट वह जगह होती है, जहां 500 मीटर के अंदर सबसे ज्यादा हादसाएं रिकॉर्ड की जाती है. ब्लैक स्पॉट वहां बनता है, जहां सीधी रोड पर एक गिरावट आए और जब एक जगह से दूसरी जगह जाने पर ट्रैफिक नजर ही ना आए. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News