अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में सफाई के दौरान मिला ड्रोन, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप #INA
प्रदेश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में आज सफाई कार्य के दौरान एक छोटा ड्रोन मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेल प्रशासन ने तुरंत अपने सीनियर ऑफिसर को इसकी जानकारी दी. फिलहाल जेल प्रशासन ने ड्रोन को सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले किया है. जेल प्रशासन की ओर से दी गई लिखित शिकायत के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने ड्रोन की एक्सपर्ट से जांच शुरू कर दी है.
ड्रोन लावारिस अवस्था में पड़ा था
हाई सिक्योरिटी जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ ने जानकारी देते बताया कि आज सुबह जब जेल परिसर के पिछले हिस्से में जहां किसी का भी मूवमेंट नहीं होता, वहां एक ड्रोन लावारिस अवस्था में पड़ा था. सफाई कर्मचारियों ने ड्रोन पड़े होने की सूचना जेल प्रशासन को दी. जेल प्रशासन ने ड्रोन को देखते ही ड्रोन के विषय में अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया. उसके बाद जेल प्रशासन ने अजमेर रेंज डीआईजी ओम प्रकाश के दिशा निर्देश के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले ड्रोन कर दिया. इस मामले में अजमेर रेंज डीआईजी ओम प्रकाश मेघवाल ड्रोन मिलने पर खुद उसकी जांच कर रहे हैं.
सभी पहलू पर पुलिस प्रशासन जांच कर रहा
क्या ड्रोन के जरिए जेल की रेकी हो रही थी. इस पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के उच्च अधिकारी इस विषय पर भी जांच कर रहे हैं कि क्या हाई सिक्योरिटी जेल की रेकी कहीं ड्रोन के द्वारा नहीं की जा रही थी. ड्रोन के जरिए जेल के अंदर कुछ संदिग्ध वस्तु तो नहीं पहुंचाई जा रही थी. इन सभी पहलू पर पुलिस प्रशासन जांच कर रहा है. ऐसा भी कयास लगाया जा रहा है कि किसी शादी समारोह में ड्रोन से वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही हो. उसकी बैटरी खत्म होने के बाद यह जेल परिसर में गिर गया. पुलिस ने फिलहाल ड्रोन को जब्त कर लिया है. ड्रोन में लगे मेमोरी कार्ड की विशेषज्ञ से जांच कराई जा रही है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.