विवाद के बाद शराबी पति ने की खुदकुशीः अररिया में पत्नी को छोड़कर 2 साल पहले गया था गाजियाबाद, ससुराल में लगाई फांसी
मिंटू राय संवाददाता अररिया
Bihar अररिया के फारबिसगंज के किरकचिया पंचायत में एक युवक ने अपनी पत्नी से हुए विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी दीपक साह (30) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दीपक की शादी दो साल पहले किरकचिया पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी टुनटुन साह की बेटी आरती देवी से हुई थी।
शादी के एक महीने बाद ही दीपक अपनी पत्नी को छोड़कर गाजियाबाद चला गया था। दो साल बाद वह शराब के नशे में ससुराल पहुंचा, जहां पत्नी से शराब पीने को लेकर विवाद हो गया मृतक के ससुर टुनटुन साह ने बताया कि विवाद के बाद उनकी बेटी नहाने चली गई। इसी बीच दीपक ने रूम को अंदर से बंद कर लिया, तो हमने सोचा कि वो रूम बंद कर सो गए हैं। जब देर शाम रूम नहीं खोला गया तो बाहर से खोलने का काफी प्रयास किया गया। बाद में दरवाजा तोड़कर देखा तो दीपक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। जिसके बाद घटना की सूचना फारबिसगंज थाना पुलिस को दी गई।
फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। फिलहाल मृत युवक के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।