दुद्धी बार एसोसिएशन संघ के सचिव अशोक गुप्ता ने 218 बार सदस्यों की सूची चुनाव अधिकारी को सौंपा
दुद्धी सोनभद्र। शुक्रवार की शाम दुद्धी बार एसोसिएशन संघ के सचिव अशोक गुप्ता ने चुनाव अधिकारी रामदुलारे गुप्ता को बार संघ के 218 सदस्यों की सूची सौंप दी है। बार सदस्यों की सूची सौंपने के बाद बार संघ चुनाव होने का रास्ता साफ हो गया है। बताया जाता है कि एक-दो दिन में एल्डर कमेटी के द्वारा चुनाव की तिथियां का कभी भी ऐलान किया जा सकता है बार संघ की सूची सदस्यों के सौंपने के बाद चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवार चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं।
संभावित उम्मीदवार केवल अब चुनाव तिथियां की ऐलान का इंतजार कर रहे हैं और अंदर ही अंदर अधिवक्ताओं के बीच अपनी पकड़ भी मजबूत करने में जुटे हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार चुनाव मैदान में अध्यक्ष और सचिव पद के लिए कौन-कौन से उम्मीदवार रणभूमि में उतरते हैं यह चुनाव तिथि के ऐलान के बाद अधिवक्ताओं में चुनाव के प्रति सक्रियता नजर आने लगेगा।