द्वारका एंटी नारकोटिक्स सेल ने जबरन फिरौती मामले में “काला जठेडी गैंग” के हथियारबंद तीन शूटरों को दो पिस्तौल एक देसी कट्टा व 15 जिंदा कारतूस सहित दबोचा।
विशेष-संवाददाता (अनीता गुलेरिया)
राजधानी दिल्ली की उपनगरी द्वारका की एंटी नारकोटिक्स सेल ने छापेमारी दौरान जबरन फिरौती मामले में “जाॅनी भाई काला जठेडी” गिरोह के हथियारबंद तीन कुख्यात अभियुक्तों को दो पिस्तौल एक देसी कट्टा व 15 जिंदा कारतूस सहित मौके से दबोचते हुए, द्वारका में हुए जबरन वसूली के दो मामलों को एक साथ सुलझाकर,”जॉनी भाई काला जेठेड़ी गैंग” नाम से चल रहे फिरौती गैंग के मास्टर माइंड अमन लाठर उर्फ जाॅनी भाई जो अमेरिका में रहता है । उसके तीन मुख्य शुटरो को हथियारो सहित गिरफ्त में लेकर पूरे जबरन फिरौती गिरोह का किया पर्दाफाश । द्वारका डीसीपी अंकित सिंह की कमांड में द्वारका ऑप्रेशन एसीपी राम अवतार सिंह के दिशा निर्देशानुसार एंटी नारकोटिक्स प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष चंद की अगुवाई में टीम द्वारा अपने सूचना तंत्र माध्यमों द्वारा उम्दा तरीके से की गई गहन कार्यवाही दौरान दोनो जबरन वसूली मामले का किया पर्दाफाश । बता दे, जॉनी भाई जो अपने आप को काला जठेडी गिरोह का सदस्य बताता है और पहले से कई आपराधिक मामलों में लिप्त पाया गया है । पुलिस तफ्तीश दौरान तीनों अभियुक्तो द्वारा किए गए खुलासे मुताबिक, यह जॉनी भाई उर्फ अमन लाठर जो फर्जी पासपोर्ट के जरिए फरवरी 2023 में गधा मार्ग से गुयाना देश के रास्ते अमेरिका गया था । और अभी वह अपने गांव के रोहित लाठर के जरिए पैसे वाले अमीर बिल्डरों व डीलरों के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद उन्हें (जाॅनी भाई काला जेठेड़ी गैंग) के नाम से हथियार दिखाकर जबरन फिरौती के लिए धमकाया जाता था । तीनों अभियुक्तों के तार आगे कहां तक जुड़े हैं,पुलिस की गहन तफ्तीश जारी है । द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने मीडिया समक्ष बताते हुए कहा, हमने द्वारका में दो जबरन फिरौती मामलों का खुलासा करने के अलावा तीसरी जबरन फिरौती जैसे मामले द्वारका में जबरन फिरौती गिरोह की नाक में नकेल कसते हुए, समस्त द्वारका जिले को इस खौफनाक मंजर से (भयमुक्त) किया है । जिसके लिए उन्होंने द्वारका ऑप्रेशन एसीपी राम अवतार के अलावा एंटी नारकोटिक्स सेल, द्वारका स्पेशल स्टाफ व एएटीएस की संयुक्त टीमों को बधाई का पात्र बताते हुए, उनके द्वारा उम्दा तौर पर की गई सजग कार्यशैली को बखूबी सराहनीय योग्य व काबिले तारीफ बताते हुए कहा,हम द्वारका जिले की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से वचनबद्ध है । और हम चाहते हैं, द्वारका निवासियों का (पुलिस पब्लिक दोस्ताना) हमेशा बरकरार रहना चाहिए । दूसरी तरफ जबरन वसूली मामले प्रति खौफजदा हुए स्थानीय निवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा हमारी “द्वारका पुलिस,सही मायने में दिल की पुलिस है” जिसका हम तहेदिल से आभार व्यक्त करते है ।