Earthquake: सावधान! आने वाले है सबसे भयंकर भूकंप? चेतावनी से कम नहीं तेलंगाना की धरती का 5.3 तीव्रता से डोलना #INA

Earthquake in Telangana: देश के दक्षिणी हिस्से में आज यानी बुधवार को भूकंप के ताकतवर झटके आए. ये भूकंप तेलंगाना में आया था, रिएक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 5.3 थी. ये राज्य में 55 सालों में आया सबसे दूसरा बड़ा भूकंप था. तेलंगाना में आया ये पावरफुल भूकंप चेतावनी से कम नहीं है. देश के इस हिस्से में भूकंप के ताकतवर झटके हैरान करने वाले हैं, क्योंकि ये कम रिस्क वाला जोन है. इस भूकंप ने एक बड़े ही खतरे की आशंका को जन्म दिया कि क्या देश में सबसे भयंकर भूकंप आने वाला है? 

जरूर पढ़ें: India Armenia में हुई ऐसी क्या डील, जो मच गया हड़कंप, रूस जैसे पावरफुल देश भी घबराए! फैलाया झूठा प्रोपगेंडा

तेलंगाना में 5.3 तीव्रता का भूकंप

भूकंप से जब-जब धरती डोलती है, तो हर तरफ कोहराम मच जाता है. जिधर देखो उधर ही भीषण तबाही मच जाती है, जो लोगों को खौफ से भर देती है. हाल ही में दक्षिण और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों ने भूकंप के झटकों ने सबको हैरान कर दियाा. आम तौर पर तेलंगाना (Earthquake Hyderabad) को ताकतवर भूकंप के झटकों से महफूज माना जाता है, लेकिन यहां ताकतवर भूकंप के झटके महसूस किए गए. तेलंगाना में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया है.

जरूर पढ़ें: ₹30 हजार के निवेश पर मिलेंगे 8 लाख, जैकपॉट से कम नहीं है ये योजना, खुशी से झूमे लाभार्भी!

तेलंगाना में भूकंप के क्या मायने

अहम मुद्दा ये है कि तेलंगाना में ताकतवर भूकंप के मायने क्या हैं? क्या भारत में बड़ा भूकंप का झटका आने वाला है? दोनों सवालों का जवाब जानने के पहले तेलंगाना में डोलती डरती के असर की बात करते हैं. तेलंगाना में भूकंप का केन्द्र मुलुगू था, यहां तेज झटकों से खबराए लोग घर से बाहर निकल आए. तेलंगाना में इस तरह की कुदरती आफत इसलिए सामान्य नहीं है क्योंकि तेलंगाना कम रिस्क वाले सिस्मिक जोन 2 में आता है, यहां भूकंप के हल्के झटके आते हैं लेकिन यहां 5.3 तीव्रता का भूकंप आया.

जरूर पढ़ें: Good News: मोदी सरकार ने एक ही झटके में खत्म कर दी करोड़ों लोगों की टेंशन, धमाल मचा रही ये योजना!

इन राज्यों में भी रहा भूकंप का असर

तेलंगाना में आए भूकंप का केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर नीचे रहा. तेलंगाना के अलावा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी इस भूकंप का असर दिखा है. महाराष्ट्र में विदर्भ इलाके के सभी जिलों में भूकंप के झटकों ने सभी को दहशत से भर दिया. वैसे भारत में जब भी भूकंप के खतरे की बात होती है. हिमालय क्षेत्र का अक्सर जिक्र होता है. जानकार बार-बार कहते रहे हैं कि हिमालय क्षेत्र को फिर 2015 जैसी नेपाल वाली मुसीबत का खतरा है. 

जरूर पढ़ें: India Britain के बीच सबसे बड़ी डील, देगा ऐसा पावरफुल सिस्टम, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेंगे जंगी जहाज!

59% हिस्सा भूकंप संदेवनशील

भारत में रिस्क जोन की बात करें तो देश का कुल 59 फीसदी हिस्सा भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है. इनमें से 11 फीसदी हिस्सा सबसे खतरनाक जोन पांच में है. उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू कश्मीर खतरनाक जोन पांच में ही हैं. अभी दक्षिण, पश्चिम और मध्य भारत में धरती डोली है. अगर उत्तर भारत में तेज भूकंप के झटके आए तो क्या होगा? क्या उत्तर भारत बड़ा भूकंप का झटका झेलने के लिए तैयार है?

जरूर पढ़ें: India-Russia: बड़ा खेल करने की तैयारी में मोदी-पुतिन, बना रहे ऐसा ‘रहस्यमयी’ इंजन, हिल जाएगा सुपरपावर अमेरिका!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science