EC: एग्जिट पोल्स और रुझानों पर भड़के CEC राजीव कुमार, कह दी इतनी बड़ी बात #INA

चुनाव आयोग के मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों का एलान कर दिया है. महाराष्ट्र में एक चरण में वोटिंग होगी तो झारखंड में दो चरणों में वोटिंग होगी. चुनावों की तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोगों के सवालों का भी जवाब दिया. उन्होंने ईवीएम पर उठ रहे सवालों का भी जवाब दिया. आयुक्त कुमार ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को एग्जिट पोल और परिणामों के दिन आने वाले रुझानों के प्रति एक बार फिर से विचार करे. 

राजीव कुमार ने बताया कि एग्जिट पोल्स से देश भर में एक अपेक्षा तय हो जाती हैं. इससे भटकाव आ जाता है. यह आत्मचिंतन और आत्ममंथन का विषय है. हमारा एग्जिट पोल्स पर नियंत्रण नहीं है. एग्जिट पोल्स को लेकर चिंतन आवश्यक है कि इसका सैंपल साइज क्या है, सर्वे कहां हुआ था, रिजल्ट कैसे आए. अगर एग्जिट पोल्स असल नतीजों से मेल नहीं खाते हैं तो जिम्मेदार कौन होगा. 

यह खबर भी पढ़िए- महाराष्ट्र-झारखंड के विधानसभा चुनावों का ऐलान: राहुल गांधी की वायनाड पर भी वोटिंग, इस दिन आएगा रिजल्ट

सीईसी कुमार ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. समय आ गया है कि एग्जिट पोल वाली संस्थाएं इस ओर भी ध्यान दें. सीईसी ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को एग्जिट पोल और गिनती शुरू होने से पहले रुझान पब्लिश करने की प्रथा के बारे में चेतावनी दी. 

ईवीएम की पहली गिनती कब होती है शुरू?

बता दें, आखिरी दौर की मतगणना के तीसरे दिन आमतौर पर गिनती होती है. आखिरी दौर के मतदान के बाद शाम छह बजे से ही एग्जिट पोल्स शुरू हो जाते हैं. मतगणना के दिन सुबह से रुझान शुरू हो जाते हैं. सीईसी ने इस बारे में कहा कि ईवीएम की पहली गिनती ही सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होती है तो सुबह 8.05-8.10 बजे से रुझान दिखाना, एकदम बेतुका है.  सीईसी ने कहा कि हम सुबह साढ़े नौ बजे अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक परिणाम जारी करते हैं. 

यह खबर भी पढ़िए- आपको इस दिन मिलेगी लाडली बहना योजना की 18वीं किस्त, अभी जानें नहीं तो हो जाएगा लेट

अब असल परिणाम, अपेक्षित परिणाम जैसे नहीं होते तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं. कभी-कभी यह निराशा में बदल जाती है.  यह गंभीरता से विचार करने वाला मामला है.

यह खबर भी पढ़िए- उत्तर प्रदेश की इस अहम सीट पर एक बार फिर टल गया चुनाव, चुनाव आयोग ने कर दिया साफ


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News